गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की सीमाओं पर लोगों की कोविड-19 संबंधी जांच करने पर जोर दिया. जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि इंदिरापुरम में कैलाश मानसरोवर भवन का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और यहां कोविड-19 हालात की समीक्षा की.


उन्होंने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री ने औचक जांच के बारे में निर्देश दिया. आपको बता दें कि, यूपी में कोरोना वायरस की चपेट में आने से मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 16 और मरीजों की मौत हो गई. महामारी से राज्य में अब तक 8072 लोगों की मौत हो चुकी है. अपर मुख्‍य सचिव (स्‍वास्‍थ्‍य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि शनिवार को कोरोना उपचार के बाद 1,770 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. इस समय एक्टिव केसों की संख्या 19,729 है.


1,56,023 सैंपलों की हुई जांच
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कुल 5,37,755 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. शनिवार को प्रदेश में 1,56,023 सैंपलों की जांच की गई. उन्होंने कहा कि 60 साल से अधिक उम्र के लोगों में संक्रमण बढ़ रहा है. उन्होंने अनुरोध किया कि बुजुर्ग, बीमार, छोटे बच्‍चे, गर्भवती महिलाओं को अनावश्‍यक घर से बाहर नहीं जाना चाहिए.


ये भी पढ़ें.


कृषि कानून पर भ्रम दूर करने के लिये किसानों के बीच जाएगी बीजेपी, यूपी में आज से शुरू होगा किसान सम्मेलन