CM Yogi On Congress: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों बीजेपी के लिए अलग-अलग राज्यों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. सीएम ने रविवार को तेलंगाना के हैदराबाद में एक जनसभा के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के शासनकाल में भारत में आतंकी हमले और आतंकवादियों की घुसपैठ होने का दावा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अब विश्व मंच पर देश का कद बढ़ गया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्र में कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के सत्ता में रहने के दौरान 26 नवंबर 2008 को मुंबई में आतंकी हमला होने को याद किया, जो देश में हुआ सबसे वीभत्स आतंकी हमला था. उन्होंने अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राम मंदिर का उद्घाटन किये जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि कांग्रेस (सरकार में) होती तो क्या वहां इस मंदिर का निर्माण हो सकता था.
सीएम योगी का कांग्रेस पर जोरदार हमला
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में आतंकी हमले हुए और आतंकवादियों की घुसपैठ हुई, लेकिन आज आतंकी हमले और आतंकवादियों की घुसपैठ नहीं हो सकती है क्योंकि हर किसी को, और यहां तक कि आतंकवादियों एवं उनके आकाओं को भी पता है कि यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाला नया भारत है. भारत किसी को छेड़ता नहीं है और यदि कोई छेड़ेगा तो यह उसे छोड़ेगा भी नहीं. उन्होंने कहा कि चाहे एयर स्ट्राइक हो या सर्जिकल स्ट्राइक, भारत जवाब देना जानता है और इस तरह हमारी सीमाएं सुरक्षित की गयी हैं.
बीआरएस पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
उन्होंने कहा कि अब यह नया भारत है और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का कद बढ़ गया है और सीमाएं सुरक्षित हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा देश में आतंकी और नक्सली समस्या का हल है और बड़े अवसंरचना कार्य शुरू किये गये हैं और बिना किसी भेदभाव के कल्याणकारी योजनाएं लागू की जा रही हैं. सीएम आदित्यनाथ ने तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की अगुवाई वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार पर कथित भ्रष्टाचार और वंशवादी राजनीति को लेकर प्रहार किया और उसपर तुष्टिकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाया.
बुलडोजर को बताया इलाज
उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना ‘माफिया राज’ की गिरफ्त में है और यहां भू माफिया एवं खनन माफिया है और माफिया संगठित अपराध में भी लिप्त है. उन्होंने कहा कि वह माफिया को चेतावनी देने के लिए यहां आये हैं. सीएम ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में भी माफिया थे, दंगे हुआ करते थे और माफिया की समानांतर सरकार चलती थी, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में बीजेपी की डबल इंजन सरकार है और अब वहां दंगे नहीं हो रहे हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश में बुलडोजर को माफिया एवं अपराधियों के खिलाफ प्रभावी इलाज बताया और कहा कि और आपको पता है कि उत्तर प्रदेश में माफिया एवं अपराधियों पर बुलडोजर चलते हैं क्योंकि यही (बुलडोजर) इलाज है.
उन्होंने कहा कि चाहे कांग्रेस हो या बीआरएस, उनका साझा मित्र एआईएमआईएम है. उन्होंने आरोप लगाया कि वे तेलंगाना की अस्मिता के साथ खेलते हैं और उनके (कांग्रेस और बीआरएस के) शासन में माफिया फलते-फूलते हैं. उन्होंने कहा कि यदि इन तीनों दलों में से किसी को वोट मिलता है तो वे (माफिया) ही मजबूत होंगे. सीएम ने कहा कि केसीआर को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति देनी होगी.
ये भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Accident: सुरंग में वर्टिकल ड्रिलिंग से जगी आस, जानें- अब मजदूरों को निकालने में लगेगा कितना समय
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स
*T&C Apply