लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में ज्यादा से ज्यादा कोविड-19 जांच किए जाने पर जोर देते हुए रविवार को कहा कि जितने ज्यादा जांच किए जाएंगे, इस महामारी के प्रसार पर उतना ही बेहतर नियंत्रण हो सकेगा.


ज्यादा से ज्याद हों जांच


राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर अधिकारियों के साथ अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान प्रदेश में कोविड-19 के जांच की संख्या प्रतिदिन 75 लाख से अधिक होने पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि निरन्तर अधिक से अधिक जांच किये जाएं.


उन्होंने कहा, "जितने अधिक जांच किये जाएंगे, कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार पर उतना ही प्रभावी नियंत्रण किया जा सकेगा."


लोगों को जागरूक करें


योगी ने कहा कि कोविड-19 के प्रति जागरुकता के लिए पुलिस और प्रशासन मिलकर जन संबोधन प्रणाली के जरिए अभियान चलाएं. लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरुक करें.


मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से बचाव और उपचार की गतिविधियों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए प्रशिक्षित और कुशल मानव संसाधन को बढ़ाये जाने की जरूरत है. इसके मद्देनजर चिकित्सकों, पैरामेडिक्स और अन्य चिकित्सा कर्मियों को अधिक से अधिक संख्या में प्रशिक्षित कराया जाए.


इन जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश


उन्होंने कहा कि जनपद लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर नगर और मेरठ में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनपद लखनऊ में कोविड-19 अस्पताल बनाये गये सभी निजी अस्पतालों द्वारा संक्रमित मरीजों के लिए मानक के अनुरूप स्तरीय सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं.


ये भी पढ़ें.


यूपी में विशेष सुरक्षा बल का गठन, खास अधिकारों और पावर से लैस होंगे जवान, 9919 होगी संख्या