लखनऊ, एबीपी गंगा। एबीपी गंगा के विशेष कार्यक्रम गंगा प्रवाह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने तीन साल की उपलबिध्यों का बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में यूपी लगातार आगे बढ़ रहा है। यही नहीं उन्होंने उपद्रवियों के पोस्टर लगाने को लेकर अपनी सरकार का पक्ष रखा। सीएम योगी ने कहा कि राज्य में कानून को बंधक बनाने की कोशिश कोई न करे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि संविधान को कोई भी चुनौती देगा तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा।


लखनऊ में विपक्ष के पोस्टर पर भी उन्होंने निशाना साधा। कोरोना वायरस से तुलना करते हुये कहा कि दोनों ही तरह के ये वायरस समाज के लिये खतरा है। यही नहीं उपद्रवियों के पोस्टर पर उन्होंने कहा कि जो भी चेहरे पोस्टर में दिखाई दिये..उन सबके खिलाफ हमारे पास प्रमाण हैं।


सपा-बसपा पर निशाना साधते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारें दंगाइयों का सम्मान करती थी। उन्होंने कहा कि कानून का सम्मान हर व्यक्ति को करना चाहिये। संविधान के अनुसार ही सरकारें चलेंगी। दंगों की वजह से प्रदेश की इमेज खराब होती थी, निवेश नहीं आता था। हमारी कोशिश है कि प्रदेश में कानून का राज हो। ये लोग मानवता के दुश्मन हैं।


भाजपा ने नहीं बनाया नागरिकता कानून


नागरिकता कानून पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश में किस तरह की आजादी की बात हो रही है। नागरिकता कानून भाजपा ने नहीं बनाया, इसे कांग्रेस पार्टी ने ही बनाया था। 1947 से पहले जो गलती हुई थी, वह अब नहीं होने देंगे। सीएए आंदोलन के बाद से कई लोग एक्सपोज हुए हैं।


सीएम योगी ने कहा कि सीएए के विरोध के नाम पर दंगा करने वाले कई लोगों के नाम उजागर किए जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार में कोई दंगा नहीं हुआ है। लखनऊ जैसे शहरों में कुछ आगजनी की घटनाएं हुईं, लेकिन दंगा नहीं हुआ। दंगा तब होता है जब दो समुदाय आपस में लड़ते हैं, लेकिन प्रदेश में ऐसा कुछ नहीं हुआ।


पार्टी जहां भेजेगी..वहां जाऊंगा


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली आने के सवाल पर कहा कि मैं किसी एक खूंटे से बंधे रहने वाला नहीं हूं। मुझे पार्टी जहां भेजेगी, मैं वहां जाऊंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझे जो भी काम सौंपेंगे, वह उसको पूरा करने की कोशिश करेंगे।