लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि आने वाले पर्वों को ध्यान में रखते हुए पूरी सतर्कता और सावधानी बरती जाए और कोई सार्वजनिक आयोजन नहीं किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहारों को मनाते वक्त सामाजिक दूरी का पालन और मास्क लगाना अनिवार्य किया जाए.


मुख्यमंत्री लोक भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने निर्देश दिए कि चिकित्सालयों में ऑक्सीजन और आवश्यक दवाओं की सुचारु उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. साथ ही इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए कि प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता के सम्बन्ध में कोई समस्या न हो.


रिकवरी अब बढ़कर 78.79%


उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि रिकवरी अब बढ़कर 78.79% हो गया है. प्रदेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 67,825 है. संक्रमित व्यक्तियों में से अब तक कुल 4,869 व्यक्तियों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि कल प्रदेश में 1,55,897 सैंपल की जांच की गई, अब तक कुल 82,85,710 सैंपल की जांच की गई है.


अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा, मुख्यमंत्री ने एल-1 अस्पतालों में व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए हैं. कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी न हो इसकी भी समीक्षा की है. निर्देश दिए गए हैं कि नए ऑक्सीजन प्लांट के लिए भूमि या अनुमति की आवश्यकता है तो वो दिलाई जाए. उन्होंने कहा, प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या अब 19,532 है. जिनमें लगभग 15,70,000 मकान चिन्हित कर 88 लाख लोगों को चिन्हित किया गया है.


ये भी पढ़ें-


नौकरियों को लेकर सीएम योगी का बड़ा फैसला, तीन महीने में भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी, 6 महीने में मिलेगा नियुक्ति पत्र


मुगलों से होता है गुलामी का एहसास, आगरा म्जूजियम का नाम बदलने से युवाओं को मिलेगा संदेश- मोहसिन रजा