सीएम योगी ने दी अच्छी खबर, बदरीनाथ और हरिद्वार में यूपी के श्रद्धालुओं के लिये बनेगा अतिथिगृह
यूपी और उत्तराखंड सरकार के बीच अब संपत्ति विवाद सुलझने लगे हैं. यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि अब अलखनंदा अतिथिगृह को लेकर विवाद खत्म हो गया है. धीरे-धीरे सभी मुद्दे बातचीत से हल कर ली जाएंगी.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के श्रद्धालुओं के लिये अच्छी खबर दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुये जानकारी दी कि हरिद्वार और बदरीनाथ में राज्य के लोगों के लिये अतिथि गृह का निर्माण कराया जाएगा. यही नहीं, सीएम योगी ने बताया कि यूपी व उत्तराखंड सरकार के बीच धर्मनगरी हरिद्वार के अलखनंदा गेस्ट हाउस को लेकर चल रहा विवाद भी सुलझा लिया गया है. आपको बता दें कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा था.
सुलझा अतिथिगृह का विवाद
आपको बता दें कि, दोनों राज्यों की सरकारों के बीच हरिद्वार में बना अलखनंदा अतिथिगृह को लेकर बरसों से विवाद चल रहा था. सीएम योगी ने दो दिनी उत्तराखंड के दौरे के वक्त इस विवाद को खत्म कर दिया. वहीं, यूपी सरकार अब हरिद्वार में एक और अतिथिगृह बनवाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हरिद्वार आने वाले यूपी के श्रद्वालुओं को इससे बड़ी सुविधा होगी. ये कुंभ से पहले तैयार कर लिया जाएगा.
.@MygovU और @UPGovt के मध्य संपत्ति की सभी समस्याओं का समाधान हो चुका है।
प्रदेश सरकार द्वारा हरिद्वार में बनाया जा रहा अतिथि गृह दिसंबर तक तैयार हो जाएगा, जिसका शुभारंभ कुंभ मेले से पहले ही कर दिया जाएगा। इसके साथ ही, श्री बद्रीनाथ धाम में भी एक पर्यटक आवास गृह बनाया जा रहा है। pic.twitter.com/lts9z0v26Q — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 16, 2020
बदरीनाथ में बनेगा पर्यटक आवास गृह
दूसरी तरफ सीएम ने बदरीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं के लिये भी अच्छी खबर दी है. उन्होंने कहा यूपी से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए वहां जल्दी एक पर्यटक आवास गृह बनवाया जाएगा. इसके लिए उत्तराखंड सरकार से बात कर ली गई है. पर्यटन आवास का शिलान्यास भी जल्द होगा. सीएम योगी ने कहा कि हरिद्वार में दिसंबर तक अतिथिगृह बनकर तैयार हो जाएगा. इसके अलावा दोनों सरकारों के बीच जो भी विवाद है, उनको बातचीत से हल कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें.
यूपी: प्रयागराज से BJP सांसद रीता बहुगुणा की पोती की पटाखों से जलने से मौत