लखनऊ, शैलेश अरोड़ा। एक साल में ही दो ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी करने वाली योगी सरकार 2019 में तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन करने की तैयारी में है। दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का कार्यक्रम चल ही रहा था, कि सीएम योगी ने मंच से तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का भी एलान कर दिया। सीएम योगी ने कहा कि तीन से छह महीने के अंदर सरकार तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन करेगी। इस हिसाब से अगली सेरेमनी 2019 में ही या 2020 की शुरुआत में हो सकती है। मुख्यमंत्री ने तीसरी सेरेमनी में 62 से 65 हजार करोड़ की परियोजनाओं को और जमीन पर उतारने की बात कही।


यूपी में होगी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट


इतना ही नहीं तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के बाद सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का भी आयोजन करेगी। सीएम योगी ने कहा की इन्वेस्टर समिट में जितने निवेश के एमओयू हुये थे, तीसरी सेरेमनी के बाद उनमे से 40 फीसदी पर निवेश हो जायेगा। इसके बाद यूपी में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन होगा।


मुख्यमंत्री ने किया निवेशकों का सम्मान


तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के विशेष सत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ ने उद्योगपतियों और निवेशकों का सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने निवेशकों से कहा की प्रदेश के लिए नजरिया बदलने में उनकी अहम भूमिका है। जो उन्होंने इस प्रदेश को निवेश के लिए चुना। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिए बिडिंग प्रारम्भ करने जा रहे हैं। अगले डेढ़ दो महीने में शिलान्यास कराने का लक्ष्य है। इसी तरह गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ से प्रयागराज तक बनाने का काम अगले वर्ष जनवरी में आगे बढ़ाया जायेगा।


जल्द ही तीन नई पालिसी लाएगी योगी सरकार


मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वर्तमान सरकार आई तो प्रदेश में तीन एयरपोर्ट काम कर रहे थे लेकिन आज इनकी संख्या छह है और नौ पर काम चल रहा है। हर जिला मुख्यालय को चार लेन और तहसील मुख्यालय को दो लेन से जोड़ने का काम शुरू कर दिया है। देश का पहला वाटर वे हल्दिया से वाराणसी तक जुड़ चुका है। मुख्यमंत्री ने बताया की सरकार तीन नयी पॉलिसी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, डेटा सेंटर इन्वेस्टमेंट और एग्रो एक्सपोर्ट लाने जा रही है। 2024 तक यूपी वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था होगा।