लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बजट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी ही नहीं बल्कि देश के किसी भी राज्य के पहले पेपरलेस बजट के लिए वित्त मंत्री और उनकी टीम का अभिनंदन. सीएम योगी ने कहा कि आज से हमारी कैबिनेट भी ई-कैबिनेट हो गई है.


वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को बधाई-योगी आदित्यनाथ


सीएम योगी आदित्यनाथ ने बजट को लेकर कहा कि, लोक कल्याणकारी, विकासोन्मुख, समावेशी बजट के लिए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, राज्य मंत्री संदीप सिंह, अपर मुख्य सचिव वित्त को बधाई. उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास की भावना से परिपूर्ण ये बजट है. सीएम योगी ने कहा कि ये बजट वैश्विक महामारी कोरोना के बीच सबसे बड़े राज्य के लिए नई आशा, ऊर्जा, संभावना को उड़ान देने का माध्यम बनेगा. हर घर को नाल, बिजली हर गांव को सड़क और डिजिटल बनाने के साथ ही हर खेत को जल, हर हाथ को काम देने के लिए य बजट संकल्पित है.


बजट पिछली बार से 7.3 फीसदी अधिक

सीएम योगी ने आगे कहा कि गरीब, किसान, नौजवान, महिलाएं सबका प्रतिनिधितव करने वाला ये बजट है. सीएम योगी ने कहा कि 2020-21 के मुकाबले ये बजट 37,410 करोड़ यानी 7.3 फीसदी अधिक है. बजट में प्रत्येक तबके को शामिल करते हुए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. कोरोना काल में जैसी स्थितियां थी उससे पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है. उस दौरान भी प्रदेश ने जिस संकल्प के साथ आगे बढ़कर काम किया.


इस बार का बजट समग्र और समावेशी विकास स्वालंबन के माध्यम से सशक्तिकारण पर केंद्रित: सीएम


सीएम योगी ने कहा कि, 2017-18 का बजट अन्नदाता को समर्पित था. 2018-19 का औद्योगिक विकास का समर्पित था. 2019-20- मातृ शक्ति को समर्पित था. वहीं 2020-21 का बजट युवाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर पर था. इस बार का बजट समग्र और समावेशी विकास स्वालंबन के माध्यम से सशक्तिकारण पर केंद्रित है. किसान के परिवार का कमाऊ सदस्य, बटाईदार के लिए भी 5 लाख तक बीमा की व्यवस्था की है.


महिला फोकस बजट


आयुष्मान भारत से जो कवर नहीं उनको सीएम योजना से कवर किया गया है 5 लाख तक. सीएम योगी ने कहा कि बजट में महिलाओं के लिए फोकस किया गया है. कन्या सुमंगल योजना को व्यापक आयाम मिला है. महिला सामर्थ्य योजना झांसी में 2019 में शुरू की थी. वहीं, सीएम योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में अब तक 10 लाख वर्चुअली जुड़े हैं.


ये भी पढ़ें.


UP Budget 2021: यूपी के बजट से बसपा सुप्रीमो मायावती निराश, ट्वीट कर कही ये बात