लखनऊ, शैलेष अरोड़ा। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग के 49 शिक्षकों को सम्मानित किया। इस मौके पर सीएम ने प्रेरणा एप को भी लॉन्च किया। अब शिक्षकों और शिक्षामित्रों को अपनी सभी लीव ऑनलाइन अप्लाई करनी होंगी। इतना ही नहीं शिक्षकों को मिड-डे-मील, छात्रों की उपस्थिति समेत सभी जानकारियां फोटो के साथ एप पर अपलोड करनी होगी। इस मौके पर बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी भी मौजूद रहे। सभी शिक्षकों को 25-25 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र दिए गए।


इस मौके पर सीएम योगी ने कहा की विगत ढाई वर्ष में शिक्षा के क्षेत्र में जो नयापन हुआ उसका परिणाम की यूपी को दीक्षा चैंपियन अवार्ड मिला। सीएम ने कहा की पहली बार 17 से बढ़कर 49 को शिक्षक सम्मान मिला। अगली बार 75 शिक्षकों को पुरस्कार देंगे। वहीं 49 शिक्षकों में महिलाओं की संख्या 20 होने पर सीएम ने कहा की बेसिक शिक्षा में महिलाएं और बेहतर कर सकती अगर वो नियमित स्कूल जाएं। जब मेधावियों का सम्मान किया तो बालिकाएं अधिक थी लेकिन शिक्षक सम्मान में पुरुष अधिक मिले। चाहूंगा अगली बार महिला शिक्षिकाओं को अधिक पुरस्कार मिले। हमारे यहां जितनी संख्या बेसिक में पढ़ने वालों की, उतनी तो कई देशों की जनसंख्या नहीं।



सीएम योगी ने कहा कि अगर कोई बच्चा स्कूल जाने से वंचित रह जाता है तो समाज का दुर्भाग्य है। अगर कोई अंग काम नहीं करता तो व्यक्ति दिव्यांग और अगर बच्चा निरक्षर रह गया तो समाज दिव्यांग। सीएम ने शिक्षकों को सलाह दी की वो समाज से लोगों को जोड़कर भी विद्यालयों के विकास का काम करें।


सीएम ने कहा कि हमने बच्चों की यूनिफार्म को कान्वेंट जैसा किया। हमारी सरकार ने स्वेटर, जूते मोजे बांटने की शुरुआत की। सीएम योगी ने शिक्षकों को प्रेरणा एप से जुड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की प्रेरणा एप इसलिए भी की शिक्षक अवकाश चाहता, GPS से पैसा निकलना चाहता तो उसे घूस नहीं देनी होगी। भ्रष्टाचार पर प्रहार का सबसे बड़ा हथियार टेक्नोलॉजी है।



सीएम योगी ने कहा की हमें अपने विद्यालय को खुद स्वच्छ रखना होगा। जब कोई बच्चे के हाथ में झाड़ू की तस्वीर दिखाता तो अफसोस होता की इसमें क्या गलत है। विद्यालय हमारा मंदिर इसलिए खुद शिक्षक, छात्र, रसोइये मिलकर सफाई करें तो क्या बुराई। जनगड़ना में जब शिक्षक लगते थे तो एक्यूरेट होती थी। आज शिक्षक कहते जनगड़ना नहीं करेंगे, तो समाज से कैसे जुड़ेंगे।


सीएम योगी ने शिक्षक नेताओं को कहा की अगर कल चुनाव लड़ना तो जनगड़ना से समाज से जुड़ें। शिक्षक, सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाकर समाज का भला कर सकते। वही इस एप को लेकर कई शिक्षक संगठनों का विरोध अब भी जारी है।