लखनऊ, एबीपी गंगा। CAA को लेकर सूबे की राजधानी लखनऊ में हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त नाराज हैं। हिंसक प्रदर्शन में सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान को लेकर कड़ा संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि हम ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। दोषी लोगों की संपत्ति जब्त करेंगे और सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई करेंगे। सीएम ने कहा कि नागरिकता कानून पर प्रदर्शन वेवजह हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कानून के बारे में बोलते हुये कहा कि ये किसी के नागरिकता लेने का नहीं बल्कि देने के लिए है।




योगी आदित्यनाथ ने कहा, इस मुद्दे पर राष्ट्र विरोधी ताकतें हिंसा फैला रही हैं। इसमें कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल शामिल हैं। लखनऊ और संभल में वाहन फूंके गए हैं जो कि अस्वीकार है।


गौरतलब है कि लखनऊ में प्रदर्शनकारियों ने दो पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया और बाहर खड़े वाहनों को भी फूंक दिया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिये पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। लखनऊ में उपद्रवियों ने मीडिया के ओबी वैन को भी आग के हवाले कर दिया।