CM Yogi Adityanath Instructions on Rising Air Pollution: दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में प्रदूषण के गंभीर समस्या बनी हुई है. इस चुनौती से निपटने के लिए अब राज्य सरकार भी सख्ती दिखा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनसीआर में यूपी के जिलों में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर आज अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में सीएम ने अधिकारियों को तत्काल वायु प्रदूषण से निपटने के लिए निर्देश दिया. दरअसल, वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब की सरकारों को फटकार लगाई थी. सर्वोच्च न्यायालय के फटकार के बाद सभी राज्य सरकार भी वायु प्रदूषण को लेकर सख्त हो गई हैं.


सीएम योगी ने दिया प्रदूषण रोकने की यह तरकीब


आज अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए तरकीब देते हुए कहा कि लोग इस समय निजी वाहनों के जगह पर सार्वजनिक वाहन का प्रयोग करें. वहीं उन्होंने अधिकारियों को भी इसके लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए कहा. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से तुरंत किसान से संपर्क करने को कहा है ताकि वह पराली न जलाए. पराली जलाना अगर बंद होता है तो इस समस्या पर तुरंत अंकुश लगाया जा सकता है.


पराली न जलाने वाले किसानों से करें संवाद


सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज हुई बैठक में कहा कि सभी जिलों में जिला कृषि अधिकारी किसों से साथ संपर्क में रहे. इसके अलावा पराली नहीं जलाने वाले किसानों के साथ संपर्क किया जाए. हर साल दिल्ली-एनसीआर के पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने से प्रदूषण की बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है. इस साल भी इस समस्या ने बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है.


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: अखिलेश यादव पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कसा तंज, कही ये बड़ी बात


Crime News: एटीएम कार्ड भाड़े पर लेकर करते थे ठगी, तरीका जानकर जानकर दंग रह जाएंगे आप, 7 गिरफ्तार