उत्तराखंड: सीएम योगी आज बद्रीनाथ धाम में उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह का करेंगे शिलान्यास
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केदारनाथ के दौरे पर हैं. रविवार को उन्होंने बाबा केदार के दर्शन किये. इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे.
रुद्रप्रयाग: सीएम योगी उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे के दूसरे व अंतिम दिन आज श्रीबद्रीनाथ धाम में रहेंगे. इस दौरान वे उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास करेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री आज तड़के सुबह 4.30 बजे केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. इसके बाद दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री बद्रीनाथ के लिए रवाना होंगे और बद्रीनाथ में उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास करेंगे. गौरतलब है कि दोनों मुख्यमंत्रियो ने रविवार को केदारनाथ में बाबा केदारनाथ के दर्शन किए थे.
सीएम योगी बोले- बाबा केदार का आदेश मिला
रविवार को केदारनाथ धाम पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि लंबे समय के बाद उन्हें उत्तराखंड आने का सौभाग्य मिला है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा केदार का आदेश मिला तो वे आ गये. काफी समय के बाद वह केदारनाथ की यात्रा कर रहे हैं. पुनर्निर्माण कार्यों पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है और उत्तराखंड सरकार उसे पूरा कर रही है.
लगे जय श्रीराम के नारे
सीएम योगी के केदारनाथ मंदिर पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के नारे लगाए. मंदिर की परिक्रमा के बाद दोनों मुख्यमंत्रियों ने भीतर प्रवेश किया. इससे पहले देवस्थानम बोर्ड के पदाधिकारियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ दोनों नेताओं का स्वागत किया.
ये भी पढ़ें.
जहरीली हुई हवा: नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम में 'गंभीर' श्रेणी में रही वायु गुणवत्ता