28 मई को नवनिर्वाचित प्रधानों से मिलेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वर्चुअल होगा पूरा कार्यक्रम
यूपी में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुलाकात करेंगे. ये कार्यक्रम वर्चुअल होगा.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 मई को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से मुखातिब होंगे. वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उनसे बातचीत करेंगे. ये जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी. बता दें कि, नवनिर्वाचित प्रधानों का मंगलवार को शपथ दिलवाई गई. ये पूरा कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से संपन्न हुआ. कल भी शपथ ग्रहण का कार्यक्रम जारी रहेगा.
आपको बता दें कि, तमाम विरोध के बाद यूपी में पंचायत चुनाव चार चरणों में आयोजित किये गये थे. वहीं, 2 मई को मतगणना हुई थी. इसके बाद राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते कर्फ्यू व लॉकडाउन का एलान कर दिया था. लेकिन बीते कुछ दिनों से संक्रमण की रफ्तार कम होने से सरकार ने कुछ गतिविधियां शुरू की हैं. हालांकि अभी 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू जारी है.
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath will interact with newly-elected gram pradhans on May 28, via video conference, his office says
— ANI UP (@ANINewsUP) May 25, 2021
300 से ज्यादा प्रधानों ने ली शपथ
प्रयागराज में मंगलवार को पहले दिन 300 से ज्यादा ग्राम प्रधानों को वर्चुअल तरीके से शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण का कार्यक्रम कल भी जारी रहेगा. निर्वाचित ग्राम सभाओं की पहली बैठक 27 मई को होगी. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया गया. शपथ लेने वाले प्रधानों ने विकास को अपनी प्राथमिकता बताया और जनता के साथ बिना किसी भेदभाव के पेश आने का वायदा किया. प्रयागराज के कौड़िहार ग्राम सभा में एडीओ पंचायत अनिल कुमार पाल ने ग्राम प्रधान रवि केसरवानी व वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाई.
बता दें कि 58,176 प्रधानों सहित 7,31,813 ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ लेनी है. कोविड-19 के चलते इतनी बड़ी संख्या में ब्लॉक पर शपथ समारोह कराना संभव नहीं होगा. इसलिए वर्चुअल माध्यम से शपथ दिलाये जाने का निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें.
बांदा में हुआ दर्दनाक हादसा, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत में चार लोगों की मौत, 20 से ज्यादा हुए घायल