लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. सीएम योगी शाम 6 बजे प्रधानमंत्री से मुलाकात करने पीएम आवास जाएंगे. इस दौरान नए वर्ष की बधाई, आगे संगठन को लेकर बातचीत व कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा होगी.


बता दें कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की हलचल तेज होते ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पूरी गंभीरता के साथ मैदान में डट गयी है. विधानसभा आम चुनाव का सेमीफाइनल माने जाने वाले इन चुनावों में सत्ताधारी दल बीजेपी पूरे दमखम से कील कांटे दुरूस्त करने में जुटी है. ऐसे में यह मुलाकात अहम मानी जा रही है.


बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह लगातार यूपी में अपना डेरा जमाए हुए हैं. वह पूरे प्रदेश में घूम-घूमकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं. हालांकि यह चुनाव सिंबल पर लड़ा जाना है या नहीं अभी तय नहीं हो सका है. लेकिन फिर भी बीजेपी की तैयारी अपने प्रतिद्वंदी दलों से कहीं ज्यादा चल रही है. राधामोहन जानते हैं कि अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले होने जा रहे पंचायत चुनाव में बीजेपी का ग्राफ अच्छा रहा तो 2022 के चुनाव में आसानी होगी.


प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने प्रभारियों के साथ पंचायत चुनाव व आगामी कार्यक्रमों की तैयारी के लिए योजना तैयार की है. इसके साथ ही पंचायत चुनाव के लिए छह प्रभारियों को नियुक्त किया गया है. आगामी सात से 17 जनवरी तक जिलेवार समन्वय बैठकें होंगी जिसमें वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.


ये भी पढ़ें.


रोहिंग्या को लेकर ATS की बड़ी कार्रवाई, यूपी में एक साथ पांच ठिकानों पर छापेमारी