मथुरा, एबीपी गंगा। आज से 12 मार्च तक मथुरा के बरसाना, नन्दगांव, गोकुल, द्वारिकाधीश मंदिर, बलदेव सहित भगवान कृष्ण की जन्मभूमि से जुड़े विभिन्न स्थानों पर होली के कार्यक्रमों का आयोजन होगा। हर साल की तरह इस साल भी मथुरा के अलग-अलग स्थानों पर लट्ठमार, छड़ीमार, अबीर गुलाल होली समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, बृज तीर्थ विकास परिषद और मथुरा जिला प्रशासन द्वारा होली पर विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा। आज राधा रानी के गांव बरसाना में लड्डू मार होली खेली जाएगी। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मथुरा पहुंचेंगे। योगी आदित्यनाथ आज सबसे पहले लाडली मंदिर में पूजा पाठ करेंगे। इसके बाद बरसाना की लड्डू होली में शामिल होंगे। इसके बाद रमेश बाबू के पशु अस्पताल का निरीक्षण में शामिल होंगे। इसके बाद संतों के साथ बैठक के बाद कृष्ण जन्मभूमि जायेंगे। सीएम योगी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम इस तरह है।
सुबह 9 बजे लखनऊ से रवाना होंगे
सुबह 10.50 पर मथुरा (बरसाना )पहुचेंगे
सुबह 11.05 से 11.20 तक श्रीजी मंदिर में पूजा करेंगे
सुबह 11.35 से 12.35 बजे तक रंगोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे
दोपहर 2.20 बजे से 3 बजे तक संतो से भेट करेंगे
दोपहर 3.20 से 3.40 तक श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के दर्शन करेंगे
मथुरा-वृंदावन में 8 दिन पहले शुरू हो जाती है होली
रंगों का त्यौहार होली में कुछ ही दिन शेष हैं। लेकिन आपको बता दें कि मथुरा-वृंदावन में होली 8 दिन पहले ही शुरू हो जाती है। फाल्गुन मास की अष्टमी को मथुरा, वृंदावन में लड्डू होली खेली जाती है। इस बार फाल्गुन अष्टमी 3 मार्च को पड़ रही है। बरसाने के लाडली मंदिर से लड्डू की होली शुरू होती है। लाडली मंदिर में लड्डू होली वाले दिन राधा-कृष्ण के भक्त एक दूसरे पर लड्डू, रंग और गुलाल उड़ाते हैं। लड्डू होली का आनंद लेने के लिए विदेशों से राधा-कृष्ण के भक्त मथुरा, वृंदावन आते हैं।