Ayodhya Deepotsav 2021: अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां पूरी, जायजा लेने रामनगरी पहुंचेंगे सीएम योगी
रामनगरी अयोध्या में पांचवें दीपोत्सव के आयोजन की तैयारियां पूरी हो गई हैं. सीएम योगी तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज अयोध्या पहुंच रहे हैं. योगी यहां रामलला के दर्शन भी करेंगे.
Deepotsav In Ayodhya: रामनगरी अयोध्या में पांचवें दीपोत्सव की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. तीन नवंबर को होने वाले दीपोत्सव में इस बार 9 लाख दीप जलाए जाएंगे. इनमें 7 लाख 51 हजार दीप राम की पैड़ी पर और डेढ़ लाख दीप अयोध्या के रामलला के प्रांगण समेत प्राचीन मठ मंदिर और कुंडों पर जलाए जाएंगे. दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंच रहे हैं. योगी अयोध्या में रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन पूजन भी करेंगे.
11 झांकियां होंगी आकर्षण का केंद्र
इस दीपोत्सव में 11 झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी. दीपोत्सव की पारंपरिक शोभा यात्रा साकेत महाविद्यालय से निकलेगी जो राम कथा पार्क तक जाएगी. भगवान राम के जीवन प्रसंगों पर 11 वाहनों पर सवार होकर शहर भ्रमण के लिए झांकियां निकलेंगी. रामेश्वरम सेतु, पुष्पक विमान, केवट प्रसंग, राम दरबार, शबरी राम मिलाप, लंका दहन की झांकियां दीपोत्सव में निकलेंगी.
लेजर शो की भी तैयारियां पूरी
दीपोत्सव में दीप जलाने के लिए 12 हजार वॉलंटियर्स को तैनात किया गया है. एक वॉलंटियर को 65 दीपक जलाने का जिम्मा दिया गया है. इसके साथ ही राम की पैड़ी पर लेजर शो प्रोजेक्टर की तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं. यहां मेहमानों के बैठने के लिए मंच भी लगाया गया है.
बता दें कि योगी सरकार साल 2017 से अयोध्या में दीपोत्सव समारोह आयोजित कर रही है. शुरुआत उद्घाटन वर्ष में 51,000 मिट्टी के दीयों से, 2019 में 4.10 लाख दीयों और 2020 में 6.6 लाख दीयों से हुई है.
ये भी पढ़ें: