Tejas Movie: कंगना रनौत के साथ फिल्म 'तेजस' देखेंगे सीएम योगी, लोकभवन में रखी जाएगी स्पेशल स्क्रीनिंग
Yogi Adityanath News: सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की हाल में रिलीज हुई फिल्म तेजस देखेंगे, उनके साथ कंगना रनौत भी मौजूद रहेंगी.
![Tejas Movie: कंगना रनौत के साथ फिल्म 'तेजस' देखेंगे सीएम योगी, लोकभवन में रखी जाएगी स्पेशल स्क्रीनिंग CM Yogi to watch film Tejas with actress Kangana Ranaut at Lok Bhavan Tejas Movie: कंगना रनौत के साथ फिल्म 'तेजस' देखेंगे सीएम योगी, लोकभवन में रखी जाएगी स्पेशल स्क्रीनिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/31/807887d5c4ca035fbd668b63412440e41698715010728275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yogi Adityanath Tejas Movie: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मंगलवार 31 अक्टूबर को बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'तेजस' (Tejas) देखेंगे. इस दौरान एक्ट्रेस कंगना रनौत भी मौजूद रहेंगी. कंगना की फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग लोक भवन ऑडिटोरियम में रखी गई है. सीएम योगी के साथ उनके कुछ मंत्री भी फिल्म को देखने के लिए पहुंचेंगे.
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस की ओर से भी इस बात की जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री मंगलवार को कंगना की फिल्म तेजस देखेंगे. फिल्म तेजस की कहानी भारतीय वायुसेना के अदम्य साहस की कहानी है. जिसमें कंगना ने तेजस गिल नाम की वायुसेना अफसर का किरदार निभाया है, जो पाकिस्तान जाकर एजेंट को छुड़ाने के मिशन पर जाती है.
कंगना की फिल्म तेजस देखेंगे सीएम योगी
सीएम योगी ने आज सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक भी बुलाई है. जिसमें यूपी के दोनों डिप्टी सीएम होंगे. इस बैठक में कई अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं. बैठक के बाद सीएम योगी अपने सभी मंत्रियों के साथ फिल्म तेजस की स्पेशल स्क्रीनिंग देखेंगे. सीएम दफ्तर की ओर से भी इस बात की जानकारी दी गई है. लोकभवन में ये स्पेशल स्क्रीनिंग आज दोपहर 12.30 बजे रखी गई है.
खबरों के मुताबिक यूपी में फिल्म तेजस को टैक्स फ्री किया जा सकता है. ये वायुसेना के शौर्य पर आधारित है. इससे पहले भी यूपी में कई फिल्मों को टैक्स फ्री किया गया है. इनमें कश्मीर फाइल्स, द केरला स्टोरी जैसी फिल्मों को भी टैक्स फ्री किया गया था.
फिल्म के प्रमोशन में जुटी हैं कंगना रनौत
कंगना रनौत अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए यूपी आई हुई हैं. हाल ही में वो अयोध्या भी गई थीं, जहां उन्होंने भगवान रामलला की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की थी और इसके बाद यहां बन रहे भव्य राम मंदिर का निर्माण भी देखा था. इस दौरान कंगना ने पीएम मोदी और सीएम योगी को धन्यवाद दिया और कहा था कि उनकी वजह से आज छह सौ साल बाद राम भक्तों का इंतजार खत्म हुआ है और हमारी आंखों के सामने राम मंदिर बन रहा है.
बता दें कि इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ फिल्म 'द केरला स्टोरी' भी देख चुके हैं. ये फिल्म भी उन्होंने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ देखी थी. इस फिल्म को लेकर काफी सियासत भी देखने को मिली है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने 'द केरला स्टोरी' पर बैन लगा दिया था, तो वहीं कई बीजेपी शासित राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया था.
UP Politics: 'आधी आबादी को नजरअंदाज करके कोई भी....', 'नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम' में बोले सीएम योगी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)