बेसिक शिक्षा विभाग की भर्ती में गड़बड़ी का आरोप, सीएम योगी ने मंत्री सतीश द्विवेदी से कही ये बात
बेसिक शिक्षा विभाग की भर्ती में गड़बड़ी का आरोप लगाने वाले अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी है. सीएम योगी ने मामले का संज्ञान लिया है. सीएम ने बेसिक शिक्षा मंत्री को कहा कि तस्वीर साफ हो.
Lucknow Shikshak Bharti Protest: बेसिक शिक्षा विभाग की भर्ती में गड़बड़ी का आरोप लगाने वाले अभ्यर्थियों के मामले का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने इस मामले को लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी को बुलाया. मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा कि आखिर इतना हंगामा क्यों हो रहा है. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि जब सारी भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है तो इतना कन्फ्यूजन क्यों हो रहा है. वहीं, दूसरी ओर अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन अब भी जारी है.
साफ हो तस्वीर
मुख्यमंत्री ने आज बेसिक शिक्षा मंत्री को टीम 9 की बैठक में बुलाया. अभ्यर्थियों के हंगामे को लेकर पूरी जानकारी ली. इस पर बेसिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि उन्होंने अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी. बताया कि वो जो आरोप लगा रहे हैं वो गलत हैं. भर्ती प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. मुख्यमंत्री ने बेसिक शिक्षा मंत्री को साफ कहा कि सारी तस्वीर साफ हो. जो कन्फ्यूजन है उसे दूर किया जाए. सरकार ने सवा लाख से ऊपर शिक्षक भर्ती की है.
जारी है आंदोलन
वहीं, दूसरी तरफ अभ्यर्थियों का आंदोलन अब भी जारी है. अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक विभाग राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग की रिपोर्ट का जवाब नहीं देता, मांग पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा. वहीं 22 हजार पद बढ़ाने की मांग करने वाला अभ्यर्थियों का दूसरा समूह भी धरने पर है. अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा निदेशालय पर धरना दे रहे हैं. शिक्षक भर्ती के ये अभ्यर्थी कई दिन से आंदोलनरत हैं. हाल ही में इन्होंने मुख्यमंत्री आवास के पास भी धरना प्रदर्शन किया था. इसके बाद पिछले कुछ दिनों से बेसिक शिक्षा निदेशालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं.
ये भी पढ़ें: