UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को जेवर हवाई पट्टी पहुंचे थे. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों नेताओं व जनप्रतिनिधियों से बात कर कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने अखिलेश यादव पर भी तंज कसा और कहा कि हम आपके सामने इसलिए आए हैं क्योंकि आपको इस परियोजना की तारीख और समय बताना बेहद जरूरी है क्योंकि कुछ लोगों का प्रदेश में दिमाग खराब हो गया है वह हर कार्य को हर परियोजना को अपनी बताने की होड़ में लगे हुए हैं.
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रदूषण मुक्त होगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का पहला ऐसा एयरपोर्ट होगा जो पॉल्यूशन मुक्त होगा. एयरपोर्ट के बनने के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि उत्तर भारत में विकास का एक नया अध्याय लिखा जायेगा.
उत्तर प्रदेश में लगातार विकास के कार्य किए जा रहे हैं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया उत्तर प्रदेश में लगातार विकास के कार्य किए जा रहे हैं. एक्सप्रेसवे हो या फिर एयरपोर्ट लगातार बनाए जा रहे हैं. आज प्रदेश में 9 एयरपोर्ट संचालित हैं कई एयरपोर्ट पाइप लाइन में है और कई एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कुल 21 एयरपोर्ट तैयार होने जा रहे हैं. इसके अलावा कई एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य भी शुरू होने जा रहे हैं जिससे उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बहेगी.
जेवर में कई बड़े उद्योग होने जा रहे हैं स्थापित
मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री की सोच की वजह से उत्तर प्रदेश आज विकास की एक नई कहानी लिख रहा है. अगर हम सिर्फ जेवर की बात करें तो यहां पर जेवर एयरपोर्ट के अलावा फिल्म सिटी मेडिकल डिवाइस पार्क अप्रैल पार्क के अलावा कई बड़े उद्योग स्थापित होने वाले हैं जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के विकास की धुरी काफी तेजी से दौड़ेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा एक ऐसे एयरपोर्ट का निर्माण होने जा रहा है जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है.
ये भी पढ़ें