Varanasi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार (26 अगस्त) को काशी के दौरे पर रहेंगे. जहां सीएम योगी विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और विकास परियोजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी शनिवार को काशी पहुंचेंगे, जहां वो विकास परियोजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ जी20 सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे. सम्मेलन के बाद सीएम जी20 देशों के प्रतिनिधियों के साथ भोज में भी शिरकत कर सकते हैं.  
 
जी20 देशों की बैठक में शामिल होने के लिए केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री काशी पहुंचना शुरू हो गए हैं. प्रोटोकॉल विभाग के अनुसार, शुक्रवार को केंद्रीय कानून एवं न्याय विभाग के मंत्री अर्जुन राम मेघवाल वाराणसी पहुंच जायेंगे और कल बैठक के बाद दिल्ली लौटेंगे. केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी भी आज शुक्रवार को वाराणसी पहुंच गए हैं. जहां डीएम ने पहुंच कर उनका स्वागत किया. यूपी सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी आज शुक्रवार को वाराणसी पहुंचेंगे वो भी जी20 सम्मेलन में शामिल होंगे. वहीं पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह भी आज शाम वाराणसी पहुंचेंगे और 27 की सुबह लखनऊ वापस आयेंगे.  


काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे सीएम


सीएम योगी भी कल पहुंचकर जी20 सम्मेलन में शिरकत करेंगे, विकास परिजनों की समीक्षा भी करेंगे, योगी इसके बाद सीएम काशी विश्वनाथ के दर्शन भी करेंगे. इसके पहले 17 अगस्त को सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के दौरे पर गए थे. इस दौरान सीएम योगी भेलूपुर जल संस्थान भी गए थे. इसके बाद सीएम ने श्री काशी विश्वनाथ धाम और काल भैरव मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की थी. इसके पहले सीएम योगी वाराणसी में वाई20 सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे. सीएम योगी ने 17 से 20 अगस्त तक चार दिवसीय यूथ 20 सम्मेलन में हिस्सा लिया था, जिसका आयोजन रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में किया गया था.


ये भी पढ़ें:


UP News: 'बीजेपी सरकार से उम्मीद करना बेकार', गोरखपुर में महिला-नवजात की मौत को लेकर अखिलेश यादव ने साधा निशाना