CM Yogi Gorakhpur Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे. सीएम योगी रविवार शाम पांच बजे मानबेला पहुंचेंगे. जहां वे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जीडीए द्वारा बनाए गए आवासों का लोकार्पण कर लाभार्थियों को चाबी सौंपेंगे. मानबेला में 1488 आवासों का निर्माण कराया गया है. 500 में आवंटी प्रधानमंत्री आवास की रजिस्ट्री करा सकते हैं. 14 मकानों का आवंटन किया जा चुका है. इस योजना के तहत बने मकानों की कीमत 4.5 रुपये लाख है. इसमें ढाई लाख रुपए सरकार की ओर से, जबकि दो लाख आवंटी को देने हैं. जीडीएस आवासीय परिसर को फ्री वाई-फाई की सुविधा भी देगा.


सीएम योगी मंदिर में करेंगे रात्रि विश्राम


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां से गोरखनाथ मंदिर जाएंगे. दर्शन-पूजन के बाद वे अधिकारियों के साथ विकास कार्यों के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन की भी तैयारी की समीक्षा कर सकते हैं. मंदिर में ही रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सोमवार को वह जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याएं भी सुन सकते हैं. दोपहर एक बजे चंपा देवी पार्क में आयोजित भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के बूथ सम्मेलन में शामिल होंगे. दोपहर 3.30 बजे रजही के खाले टोला जाएंगे और वनटांगिया परिवारों के साथ संवाद करेंगे. इसके बाद वह लखनऊ प्रस्थान कर जाएंगे.


जेपी नड्डा के साथ बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को सीएम योगी करेंगे संबोधित


आपको बता दें कि 22 नवंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ चंपा देवी पार्क में गोरखपुर क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. गोरखपुर क्षेत्र के 62 विधानसभा सीटों की कमान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपी गई हैं. जेपी नड्डा 22 नवंबर को सुबह 11:00 बजे चंपा देवी पार्क में 12 जिलों के 27,637 पूर्व अध्यक्षों के साथ संवाद करेंगे.


इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहेंगे. भाजपा का 62 में से 60 सीटों पर जीत का लक्ष्य है. 2017 के विधानसभा चुनाव में गोरखपुर क्षेत्र की 62 सीटों में 43 पर भाजपा और 02 पर सहयोगी दलों ने जीत हासिल की थी. पूर्वांचल में भाजपा और सहयोगी दलों को साल 2017 में 164 सीटों में 115 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज का बड़ा दावा, कहा- 'अब यूपी में नहीं बनेगी बीजेपी की सरकार'


Swachh Survekshan 2021: नोएडा को चुना गया 'मध्यम' श्रेणी में भारत का सबसे स्वच्छ शहर, जानिए NCR के अन्य शहरों की रैंक