UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार (21 मार्च) को एकदिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचेंगे. वह तकरीबन पांच घंटे तक रामनगरी में रहेंगे. दर्शन-पूजन के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और अयोध्या के विकास के साथ-साथ रामनवमी की तैयारियों को लेकर अफसरों के साथ मंथन करेंगे. वहीं सीएम योगी रामकथा पार्क में आयोजित क्रेडिट कैंप में 1100 से अधिक लाभार्थियों को लगभग 50 करोड़ का ऋण वितरण करेंगे.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह करीब साढ़े नौ बजे अयोध्या पहुंचेंगे. वे सबसे पहले हनुमानगढ़ी, फिर श्रीरामलला के दर्शन पूजन करेंगे. इसके बाद राजसदन में लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल होंगे. इसके बाद रामकथा पार्क में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत संयुक्त क्रेडिट कार्ड कैम्प में शामिल होकर प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. यहां से आयुक्त कार्यालय सभागार पहुंचकर समीक्षा बैठक करेंगे.


50 करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करेंगे


इसके बाद सीएम योगी प्रयागराज मार्ग स्थित लधानी ग्रुप ऑफ कम्पनीज के बॉटलिंग प्लांट का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लखनऊ प्रस्थान कर जाएंगे. सीएम योगी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत रामकथा पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अयोध्या मंडल के 11 सौ से अधिक पात्रों को लगभग 50 करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करेंगे. यह योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता में भी है, इसे 24 जनवरी को लांच किया गया था.


रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह दूसरी रामनवमी


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों के साथ रामनवमी मेले में देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर बैठक करेंगे. इसकी तैयारी आदि को लेकर दिशा-निर्देश देंगे. रामलला की प्रतिष्ठा के बाद यह दूसरी रामनवमी होगी, जिसमें भगवान श्री रामलला के ललाट पर भगवान सूर्य की किरण पड़ेंगी.


लखनऊ: महिला से रेप-हत्या केस में लापरवाह पुलिस कर्मियों पर एक्शन, SHO सहित सात पुलिसकर्मी निलंबित