लखनऊ. वैश्विक महामारी कोविड-19 के संकट के बीच भारत समेत पूरे विश्व में छठा 'अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस' मनाया जा रहा है. इस अवसर पर क्या बच्चे, बड़े और क्या बूढ़े सभी योग में दिलचस्पी ले रहे हैं. राजनेताओं ने भी घर पर रहकर योग किया. कोरोना संक्रमण से बचने के लिये सरकार के दिशा-निर्देशों के चलते किसी भी सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि योग, प्राचीन भारतीय ऋषियों की आध्यात्मिक परंपरा का प्रसाद है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पूरा विश्व भारत के साथ आत्मीय संवाद कर रहा है.


सीएम योगी ने इस मौक पर सभी को शुभकामनाएं दीं. वहीं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत प्रदेश के तमाम नेताओं ने अपने सरकारी आवास पर रहते हुये विश्व योग दिवस का कार्यक्रम में भाग लिया. यही नहीं उन्होंने घर पर रहकर अलग अलग तरह के योगाभ्यास किये.



डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सरकारी आवास पर अलग अलग योगाभ्यास के माध्यम से लोगों को योग की उपयोगिता बताई. इसके अलावा राज्य के दूसरे डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा ने भी विश्व योग दिवस पर अपने सरकारी आवास पर योग के जरिये लोगों को स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते इस बार 'योगा एट होम' की थीम थी, इसलिये घर पर पत्नी के साथ ही किया योग.


उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉक्टर सतीश द्विवेदी ने राजधानी लखनऊ स्थित अपने आवास पर पूरे परिवार समेत योग किया. राजनेताओं के अलावा लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने योग किया.



राज्य के मुरादाबाद स्थित बीआर अंबेडकर यूपी पुलिस अकादमी में भी पुलिस अधिकारियों समेत तमाम प्रशिक्षु पुलिस कर्मियो ने योगाभ्यास किया.