CM Yogi In Chhattisgarh: सीएम योगी छत्तीसगढ़ में भरेंगे चुनावी हुंकार, दो दिनों में करेंगे तूफानी जनसभाएं
CM Yogi News: सीएम योगी आदित्यनाथ आज से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. इस वे यहां यहां से जनसभाएं और रोड शो करेंगे. दो दिनों में वे 9 विधानसभाओं में आठ से ज्यादा सभाओं को संबोधित करेंगे.
CM Yogi In Chhattisgarh: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) दौरे पर रहेंगे. सीएम योगी यहां बीजेपी के लिये प्रचार करेंगे. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार वे सुकमा व बस्तर जिले में जनसभाओं को संबोधित करें. दो दिवसीय दौरे पर आ रहे योगी आदित्यनाथ 9 विस क्षेत्रों में कुल 8 सभा और 4 रोड शो करेंगे. आज वे आज अंतागढ़,डोंगरगांव, पंडरिया, कवर्धा, बिरगांव में सभा और रोड शो करेंगे.
सीएम योगी करेंगे जनसभाएं
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का घमासान जारी है. बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने छत्तीसगढ़ में अपना डेरा जमाए हुआ है. बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. सीएम योगी आज और कल छत्तीसगढ़ नें जनसभा और रोड शो कर पार्टी प्रत्यासी के पक्ष में प्रचार करेंगे. आज यानी 4 नवंबर को वे उत्तर बस्तर कांकेर की भानुप्रतापपुर विधानसभा, राजनांदगांव गांव की डोंगरगढ़ विधानसभा, कवर्धा (कबीरधाम) की पंडरिया विधानसभा और कवर्धा विधानसभा जनसभा और रोड शो करेंगे.
सीएम योगी दिखे उत्साहित
छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ खासे उत्साहित नजर आएं. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा,'हम सबके आराध्य, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर आज आने का सौभाग्य मिल रहा है.कला, क्रांति, आस्था व परंपरा के पावन गढ़ छत्तीसगढ़ के जनपद उत्तर बस्तर कांकेर, राजनांदगांव और कबीरधाम के राष्ट्रवादी जनमानस से संवाद हेतु अत्यंत उत्साहित हूं. आखिरी में उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी की जय उद्घोष की.
प्रशासन ने किये सुरक्षा के इंतजाम
सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर व्यवस्थाएं चाक-चौबंध की गई हैं. सभा स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एक बीजेपी नेता ने बताया कि भानुप्रतापपुर में सीएम योगी की जनसभा है. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बड़ी संख्या में उनको सुनने लोगों के आने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें: UP News: पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा के घर पहुंचे अजय राय, बीजेपी सरकार और PGI पर उठाए सवाल