प्रयागराज: यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण का आज दूसरा दिन है. इसके तहत आज संगम नगरी प्रयागराज में भी हेल्थ वर्कर्स को कोरोना के टीके की पहली डोज़ दी जा रही है. प्रयागराज में आज के टीकाकरण के लिए 23 केंद्र बनाए गए हैं. इन तेईस केंद्रों में बारह शहर और ग्यारह ग्रामीण इलाकों में हैं. प्रयागराज में आज के दिन कुल 50 सेशन होने हैं. हरेक सेशन में तकरीबन सौ लोगों को टीका लगाया जाना है. जिले में आज 5,092 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जानी है.


प्रयागराज में आज के टीकाकरण में हेल्थ डिपार्टमेंट के कई बड़े अफसरों ने भी टीका लगवाया है. अकेले बेली हॉस्पिटल सेंटर पर सीएमओ डॉ प्रभाकर राय, कोरोना के नोडल अफसर डॉ ऋषि सहाय और कोविड वैक्सीनेशन के नोडल अफसर डॉ राहुल सिंह ने सबसे पहले टीका लगवाकर इस बारे में फैले भ्रम और आशंकाओं को दूर किया. इन अफसरों के साथ ही टीका लगवाने आए दूसरे लोगों ने भी बताया कि वैक्सीन लगते वक़्त उन्हें किसी तरह का दर्द व तकलीफ नहीं हुई. इसके अलावा आधे घंटे के आब्जर्वेशन व उसके बाद के पीरियड में भी कोई दिक्कत नहीं हुई.


हेल्थ वर्कर्स में वैक्सीनेशन को लेकर ख़ासा उत्साह


प्रयागराज में आज के वैक्सीनेशन के लिए सभी सेंटर्स पर बेहतरीन इंतजाम दिखाई दिए. हेल्थ वर्कर्स ने वैक्सीनेशन को लेकर ख़ासा उत्साह दिखाया. कुछ लोग तो तय वक़्त से पहले ही वैक्सीन सेंटर्स पर पहुंच गए थे. पहले दिन तकरीबन सभी सेंटर्स पर शांतिपूर्वक माहौल में टीकाकरण हुआ. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार केंद्रों का निरीक्षण कर इंतजामों का जायज़ा लेते रहे. 16 जनवरी को अभियान के पहले दिन प्रयागराज में एक तिहाई के करीब हेल्थ वर्कर्स ने लिस्ट में नाम होने के बावजूद टीका नहीं लगवाया था, इसीलिये आज अफसरों को खुद आगे आकर अपना टीकाकरण कराना पड़ा है.


ये भी पढ़ें:



राम मंदिर निर्माण में नींव के काम को अंतिम रूप देने में हो रही देरी, जानें- क्या है वजह


मोदी सरकार किसानों के खिलाफ रच रही है साजिश, लड़नी होगी लंबी लड़ाई: जयंत चौधरी