Pharmacist Video Viral: यूपी (Uttar Pradesh) के सरकारी अस्पतालों (Government Hospital) में भ्रष्टाचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. मरीजों से पैसा लेकर उनके इलाज के खबरें सामने आती रहती हैं. वहीं, अब बलिया में फार्मासिस्ट द्वारा मरीजों को दवा देने के बाद उनसे पैसा लेने का मामला सामने आया है. मरीजों से पैसा लेने का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो के आधार पर सीएमओ ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.


फार्मासिस्ट द्वारा मरीजों से पैसा लेने का मामला बलिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायभारती पर आया है. पहले वीडियो में दिखाई दे रहा है कि फर्मासिस्ट महिला को दवा देकर उससे पैसे ले रहा है. इसके अलावा फार्मासिस्ट एक युवक से भी पैसा लेकर अपनी पॉकेट में रख रहा है. 


सीएमओ बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई
वहीं, मामला सामने आने के बाद अधिकारी कार्रवाई की बात कह रहे हैं. सीएमओ तन्मय कक्कड़ ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में टीम बनाकर जांच कराने का आदेश दिया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर फार्मासिस्ट के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.



ये भी पढ़ें:


Manish Gupta News: 'ठोको नीति' के कारण जा रही है लोगों की जान, पीड़ित परिवार को मिले 2 करोड़ की मदद- अखिलेश यादव


UP Election 2022: 2017 में हारी सीटों के लिए योगी आदित्यनाथ ने शुरू किया नया अभियान, ये है खास रणनीति