उत्तरकाशी: पीएम के संबोधन के बाद सीएमओ को लगा पहला टीका, DM ने की ये अपील
उत्तरकाशी में कोविड-19 का पहला टीका सीएमओ डॉ. डीपी जोशी को लगाया गया, जबकि दूसरा टीका जेनरेटर ऑपरेटर दिनेश नौटियाल को लगाया गया.
![उत्तरकाशी: पीएम के संबोधन के बाद सीएमओ को लगा पहला टीका, DM ने की ये अपील CMO receive first corona vaccine in uttarkashi ann उत्तरकाशी: पीएम के संबोधन के बाद सीएमओ को लगा पहला टीका, DM ने की ये अपील](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/11193547/corona-vaccine.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तरकाशी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद उत्तरकाशी के केंद्रों में भी टीकाकरण का अभियान शुरू किया गया. जिले में टीकाकरण के दो केंद्र बनाए गए थे. एक केंद्र गंगा घाटी के उत्तरकाशी जिला चिकित्सालय में तो दूसरा यमुनाघाटी के सीएचसी नौगांव में बनाया गया था. दोनों केंद्र पर 100-100 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया. कोविड-19 का पहला टीका सीएमओ डॉ. डीपी जोशी को लगाया गया, जबकि दूसरा टीका जेनरेटर ऑपरेटर दिनेश नौटियाल को लगाया गया. उधर, सीएचसी नौगांव में पहला टीका गणेश डिमरी फार्मासिस्ट को लगाया गया.
दोपहर 2 बजे तक जिला चिकित्सालय में 38 और सीएचसी नोगांव में 28 लाभार्थियों को टीका लगाया जा चुका था. टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य महकमें के अधिकारियों और कर्मचारियों में काफी उत्साह देखने को मिला. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम तैनात की गई. एंबुलेंस सहित अतरिक्त वाहन की व्यवस्था पहले से ही की गई है.
जिलाधिकारी ने की अपील जिलाधिकारी ने हेल्थ वर्करो एवं जनसामान्य से कोविड-19 टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीका पूरी तरह से सुरक्षित है. इसमें कतई भी घबराने की जरूरत नही है. सभी वर्करों एवं जनसामान्य का सहयोग मिलेगा तो निश्चित तौर पर इस महामारी से निजात मिल पाएगी.
ये भी पढ़ें:
गोरखपुर में शुरू हुआ कोरोना पर वार, एसीएमओ ने लगवाया पहला टीका, बोले- कोई दिक्कत नहीं
कोरोना के खिलाफ विजय की ओर देश, अफवाह फैलाने वालों से रहें सतर्क : योगी आदित्यनाथ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)