UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले काशी कॉरिडोर को मेगा शो बनाने में बीजेपी पूरी ताकत से जुटी है. बनारस में आने वाले सभी बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जाएंगे. उनके साथ उनकी पत्नियां भी मौजूद रहेंगी. यह कार्यक्रम 14 दिसम्बर को रखा गया है. सरकार की कोशिश वाराणसी की धार्मिक गरिमा को स्थापित करने के साथ-साथ उसे एक अत्याधुनिक वैचारिक केंद्र के रूप में उभारने की है. कॉरिडोर के लोकार्पण के अगले दिन 14 दिसंबर को बीजेपी के मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन होगा.


संदेश देने की कोशिश
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस कार्यक्रम में विशेष रूप से लगने को कहा है. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि काशी के कार्यक्रम के बाद अयोध्या में बीजेपी शासित मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री रामलला के दर्शन करेंगे. इसके लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की वर्चुअल बैठक की गयी है. बीजेपी के महामंत्री और दिव्य और भव्य काशी के संयोजक तरूण चुग भी उसमें मौजूद थे. इसमें तय किया गया है बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री और उनकी पत्नियों को रामलला के दर्शन करा कर एक बड़ा संदेश दिया जाए.


सियातस तेज
वैसे भी अयोध्या में श्रीराममंदिर का निर्माण पिछले एक साल से प्रदेश की सियासत को गरमाए हुए है और लगभग सभी दल के लोग वहां माथा टेक रहे हैं. लेकिन बीजेपी इसमें बढ़त बनाएं रखना चाहती है, इसीलिए ऐसे कार्यक्रमों को करने जा रही है. वाराणसी में 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों श्री काशी विश्वनाथ के दरबार को भक्तों को समर्पित करने के दौरान 18 राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के साथ बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सामाजिक समरसता, अखंडता और एकता का संदेश देंगे.


काशी की सांस्कृतिक विरासत में भागीदार बनने के बाद 14 को काशी विश्वनाथ धाम में सभी मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन होगा. काशी की उत्सवधर्मिता में सहभागी बनने के लिए हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, असम, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, गुजरात, हरियाणा, गोवा, सिक्किम, मेघालय, मिजोरम, कर्नाटक, पुदुचेरी की सरकारों की ओर से 13 दिसंबर के कार्यक्रम में शामिल होने की प्राथमिक सूचना शासन को भेज दी गई है.


दरअसल, काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के अगले दिन 14 दिसंबर को मंदिर चौक पर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन होना है. इसमें बीजेपी के साथ ही गठबंधन वाले दलों को आमंत्रण भेजा गया है. इसमें 13 दिसंबर को महादेव के भव्य दरबार के लोकार्पण में शामिल होने का बुलावा भेजा जा रहा है. ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्री 13 दिसंबर को ही काशी पहुंच रहे हैं.


काशी विश्वनाथ कॉरिडार के लोकार्पण के बहाने यूपी सरकार और बीजेपी एक माह तक आस्था का उत्सव मनाएगी. चुनाव के मुहाने पर खड़ी बीजेपी इस आयोजन के जरिए सरकार की उपलब्धि घर-घर पहुंचाने जा रही है. बीजेपी सेक्टर के लिहाज से राज्य में 27700 सेक्टर बनाएं गये हैं. इन्हें शक्ति केन्द्र का नाम दिया गया है.


ये भी पढ़ें:


UP Free Laptop Scheme 2021: यूपी के छात्रों को जल्द मिलेगा फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन, जानें- कैसे उठाएं इस योजना का लाभ


Helicopter Crash: देवरिया में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की सलामती के लिए पूजा पाठ, जिलाधिकारी ने परिजनों से की मुलाकात