प्रयागराज में सीएनजी लीकेज से इलाके में हड़कंप, मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम
Prayagraj CNG: प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में एक पंप पर सीएनजी लीक हो गई है. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है.
![प्रयागराज में सीएनजी लीकेज से इलाके में हड़कंप, मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम CNG leaking at civil lines in Prayagraj fire brigade rushed to the spot प्रयागराज में सीएनजी लीकेज से इलाके में हड़कंप, मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/30/2549608fbba2001f285e70b9134bef81_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prayagraj CNG Leaked: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज जिले के एक इलाके में सीएनजी लीकेज से हड़कंप मच गया है. टेक्निकल टीम और पुलिस को मदद के लिए मौके पर पहुंच गई है. इसके अलावा फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है. सीएनजी लीकेज की घटना सिविल लाइंस इलाके में हुई है. मिश्रा भवन क्रॉसिंग पर स्थित सीएनजी पंप के अंडरग्राउंड पाइप में खराबी की वजह से सीएनजी लीक हो गई. ये घटना सुबह सात बजे के आसपास की बताई जा रही है.
जिस जगह सीएनजी लीक हुई है वहां आसपास के इलाकों में तीन प्राइवेट अस्पताल और रिहाइशी बस्ती है. लिहाजा सीएनजी पंप के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई है. लोगों के आने-जाने पर भी रोक लगा दी गई है.
ये भी पढ़ें:
Manish Gupta Death Case: सीएम योगी आज कर सकते हैं परिजनों से मुलाकात, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए अहम खुलासे
Narendra Giri Death Case: हरिद्वार में आनंद गिरि से 7 घंटे तक पूछताछ, आश्रम में लगे CCTV फुटेज खंगालेगी CBI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)