कच्चे तेल के दाम में आई तेजी के बाद वैश्विक गैस की कीमत बढ़नी लगी है. भारत में रिकॉर्ड स्तर पर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के बाद अब सीएनजी और पीएनजी के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 13 दिन में यह दूसरी बार है जब सीएनजी और पीएनजी के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है. यूपी समेत पूरे दिल्ली एनसीआर में सीएनजी के दाम में 2.28 रुपये प्रति किलो महंगी हुई, वहीं पीएनजी के दाम में 2.10 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर की दर से बढ़े हैं.


13 दिन में दूसरी बार बढ़े सीएनजी-पीएनजी के रेट्स


13 दिन में यह दूसरी बार है जब सीएनजी और पीएनजी के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है. दिल्ली में सीएनजी  47.48 रुपये प्रति किलोग्राम की जगह अब 49.76 रुपये प्रति किलोग्राम मिलेगी.


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएनजी की कीमत 68.1 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 56.02 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई. मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी की कीमत 63.28 प्रति किलोग्राम दर्ज की गई. कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में सीएनजी की कीमत ₹66.54 प्रति किलोग्राम दर्ज की गई. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी अब 34.86 रुपये प्रति एससीएम पर मिलगे. वहीं मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में पीएनजी की कीमत 38.37 रुपये प्रति एससीएम होगी.


सरकार ने नेचुरल गेस की कीमत में बढ़ोत्तरी का किया था ऐलान


सरकार ने एक अक्टूबर को नेचुरल गैस के दाम में 62 फीसदी की बढ़ोत्तरी करने का ऐलान किया था. सरकार ने घरेलू नेचुरल गैस के रेट्स को अक्टूबर 2021 से मार्च 2022 तक के लिए बढ़ाकर 2.90 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट कर दिया है. इसके बाद से ही सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ने की बात कही जा रही थी.


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: आज जालौन पहुंचेगी अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा, जनसभा को करेंगे संबोधित


CM in Gorakhpur: चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, यहां देखें पूरा शेड्यूल