UP Co-Operative Bank Chunav: उत्तर प्रदेश के 56 जिलों में आज सहकारी बैंकों का चुनाव हो रहा है. 39 जिला सहकारी बैंकों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को निदेशक मंडल के सदस्य चुनेंगे. निदेशक मंडल में ज्यादातर जगहों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने पहले ही जीत का परचम लहरा दिया है. अब 39 जिलों में सहकारी बैंक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाने की तैयारी है. गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और सहकारिता चुनाव प्रभारी ब्रज बहादुर उपाध्याय ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा की.
यूपी के 39 जिलों में हो रहा सहकारी बैंकों का चुनाव
पश्चिम क्षेत्र में मुजफ्फरनगर-शामली, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, मेरठ-बागपत, गाजियाबाद-हापुड़-गौतमबुद्ध नगर में चुनाव हो रहा है. ब्रज क्षेत्र में अलीगढ़-हाथरस, एटा-कासगंज, आगरा, मैनपुरी, मथुरा, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद शामिल हैं. कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में बांदा- चित्रकूट, हमीरपुर-महोबा, जालौन, झांसी, फतेहपुर, ललितपुर, कानपुर नगर और कानपुर देहात में जिला सहकारी बैंकों के चुनाव हो रहे हैं. काशी क्षेत्र में इलाहाबाद-कौशांबी, सुलतानपुर-अमेठी, मिर्जापुर-सोनभद्र और गाजीपुर जिला सहकारी बैंकों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए वोटिंग हो रही है.
निदेशक मंडल के सदस्य चुनेंगे अध्यक्ष और उपाध्यक्ष
गोरखपुर क्षेत्र में आजमगढ़-मऊ, देवरिया-कुशीनगर, गोरखपुर-महराजगंज और सिद्धार्थनगर शामिल हैं. बीजेपी ने अयोध्या-अंबेडकर नगर में धर्मेंद्र सिंह टिल्लू, हरदोई में अशोक सिंह, लखीमपुर में विनीत मन्नार, लखनऊ में वीरेंद्र प्रताप सिंह, रायबरेली में विवेक सिंह, सीतापुर में विष्णु मौर्या, उन्नाव में अरुण प्रताप सिंह, सुलतानपुर-अमेठी में योगेंद्र सिंह और बहराइच-श्रावस्ती में जितेंद्र त्रिपाठी को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया है. जिला सहकारी बैंकों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का करीबी समर्थकों को टिकट दिलवाने में विधायक कामयाब रहे. प्रत्याशी चयन में विधायकों की धमक के साथ जातीय संतुलन भी देखा गया. चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी पुख्ता है. बीजेपी ने जीत के लिए पूरा जोर लगा दिया है.