एंटरटेनमेंट डेस्क, एबीपी गंगा। कंगना रनौत अपनी अगली फिल्म 'पंगा' में एक कबड्डी प्लेयर के रोल में नजर आएंगी। फिल्म के ट्रेलर में कंगना कबड्डी प्लेयर के चौर पर बेहद नजर आ रही हैं लेकिन इसके पीछे रनौत कड़ी मेहनत की है। कंगना को कबड्डी के मैदान में चैंपियन बनाने के लिए गौरी वाड़ेकर ने भी खूब पसीना बहाया है। गौरी खुद एक अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी रह चुकी हैं।
गौरी कहती हैं कि 'कंगना ने मुझसे कहा कि उन्हें बुनियादी स्तर की कबड्डी सिखाएं।' कंगना के कबड्डी सीखने के हुनर से गौरी बहुत प्रभावित हुई। उन्होंने कहा 'मैं आश्चर्य रह गई कि जिस तकनीकी को सीखने के लिए लड़कियां 6 महीने का समय लगा देती हैं उसे कंगना ने कुछ ही समय में सीख लिया, वाकई ये काबिले तारीफ हैं।'
गौरी और कंगना की मुलाकात सितंबर 2018 में हुई थी जहां से उनके 5 महीने की ट्रेनिंग की शुरुआत हुई। गौरी बताती हैं कि 'रोज सुबह 8 बजे से ट्रेनिंग शुरू होती थी जो दो घण्टे तक चलती थी और कंगना एकदम समय पर आ जाती थीं, कंगना ने कभी कोई ट्रेंनिंग सेशन नहीं छोड़ा। हमने दिल्ली, कोलकाता और मुम्बई के अलग-अलग मौसम में शूट किया लेकिन कंगना की लगन कभी नहीं डगमगाई।'
गौरी ने बताया कि 'कबड्डी के लिए पैरों की मजबूती पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है तो कंगना को स्क्वेट्स (दंड बैठक) और लंजिस (छलांग वाले) वाले व्यायाम करवाए जाते थे। कबड्डी के हर पहलू आक्रामक पैतरे, बचाव पैतरे और बोनस कैसे लिया जाए साथ ही किस पैर पर जोर दिया, ऐसी हर रणनीति पर हम ध्यान देते थे।'
गौरी ने यह भी बताया कि 'फिल्म में कंगना की जीवन के दो पहलू दिखाए गए हैं। एक शादी के पहले और एक बच्चे के बाद और उसी हिसाब से कंगना की ट्रेनिंग को भी डिजाइन किया गया था। जहां कंगना को पहले से ज्यादा मोटा लगना था वहां उस हिसाब से हमने वजन बढ़ाने पर जोर दिया। इसके बाद कबड्डी प्लेयर की तरह कंगना ने अपनी डाइट में भी बदलाव किए। इस दौरान उन्होंने ज्यादातर चर्बी और कार्बोहाइड्रेट वाले खाने के साथ सलाद और जूस का खूब सेवन किया।'