Moradabad Train Derailed: उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेलवे मंडल के अंतर्गत रामपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड के पास कल रात एक मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए. राजकीय रेलवे पुलिस ने कहा कि मालगाड़ी के दो वैगनों के पहिये रेलवे ट्रैक से उतरे हैं. बताया जा रहा है कि ये हादसा रविवार रात करीब साढ़े दस बजे के आसपास हुआ है. 


मुरादाबाद के डीआरएम आरके सिंह ने कहा कि मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. दिल्ली से लखनऊ तक का मुख्य मार्ग प्रभावित हुआ. यह जल्द ही फिर से शुरू होगा. हादसे के कारण आनंद विहार-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस, नौचंदी, बेगमपुरा, गोरखपुर जनसाधारण, सुहेलदेव सुपरफास्ट, अयोध्या एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रोकनी पड़ी थीं. 


दुर्घटना का कारण पता नहीं चला


हादसे के सूचना मिलते ही इंजीनियरिंग टीम और कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक क्लियर करने के लिए लोगों को लगाया गया. अभी तक दुर्घटना का कारण पता नहीं चल पाया है. हाल ही में ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरने, और आग लगने के कई मामले सामने आए हैं. 






प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर भी हुआ था हादसा


बीते नवंबर महीने की शुरूआत में दिल्ली के आनंद विहार और यूपी के गाजीपुर के बीच चलने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस के दो डिब्बे और इंजन प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गए थे. उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य पीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा था कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली थी. इस हादसे में इंजन के ठीक पीछे के डिब्बे पटरी से उतर गए थे.


ये भी पढ़ें- 


Telangana Assembly Elections: तेलंगाना चुनाव में भी दिखा सीएम योगी का 'मैजिक', प्रचार वाली इन दो सीटों पर बीजेपी जीती