पीलीभीत: कोरोना वैक्सीन स्टोरेज के लिये तैयारियां पूरी, पहले फेज में होगा फ्रंट लाइन वर्करों का वैक्सीनेशन
पीलीभीत में तीन फेज में कोरोना वैक्सीन का टीका दिया जाएगा. वैक्सीन स्टोरेज के लिये 13 कोल्ड चैन प्वाइंट चिन्हित किये गये हैं.
पीलीभीत: कोरोना महामारी के बीच लोगों को बड़ी राहत व सुकून देने वाली खबर आ रही है. जल्द कोरोना की बंदिशों से आपको आजादी मिलने वाली है. लोगों को कोरोना वैकसीन लगाने के लिए पीलीभीत में तैयारिया पूरी हो गयी हैं. जिलाधिकारी पीलीभीत ने जानकारी देते हुये बताया कि कोरोना वैक्सीन को रखने के लिए जिले में 13 कोल्ड चेन प्वाइंट चिन्हित कर लिये गये हैं, जिसमें 41 डीप फ्रीजर के अन्दर वैक्सीन को रखा जायेगा.
पहले फेज में फ्रंट लाइन वर्कर का होगा वैक्सीनेशन
वैक्सीनेशन के क्रम में सबसे पहले फेज में स्वास्थकर्मियों व आंगनवाणी वर्कर्स को टीका लगाया जायेगा. सभी का सर्वे कर लिया गया है. जिनकी जिले में संख्या आठ हजार है. दूसरे फेज में फ्रंड लाइन वर्कर का वैक्सीनेशन किया जाएगा. वहीं, तीसरे फेज में 50 साल से उपर के लोगों को टीका लगाया जायेगा. डिप्टी सीएमओ ने बताया कि जिन लोगों के टीका लगाया जायेगा उनके पास एसएमएस के माध्यम से जानकारी पहुंच जायेगी कि इस तारीख को इस स्थान पर टीका लगाया जायेगा.
जनवरी में वैक्सीन आने की संभावना
साथ ही उन्होंने बताया कि वैक्सीन की दो डोज लगायी जानी है, जल्द वैक्सीन आने की खबर पर जिले के लोग खुशी जता रहे हैं. समझा जा रहा है कि जनवरी माह में ही जिले को वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है.
ये भी पढ़ें.
गोरखपुर: कड़ाके की ठंड से बाहर निकलने वालों की मुश्किलें बढ़ीं, अलाव की व्यवस्था के दावे कागजी दिखे