UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बढ़ने लगी है ठंड, आने वाले दिनों में तापमान में होगी और गिरावट, जानें आज के मौसम का हाल
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम करवट ले रहा है और ठंड ने लोगों को सताना शुरू कर दिया है. वहीं आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज किए जाने का पूर्वानुमान है.
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में आज मौसम का मिजाज बदल रहा है. आज से ठंड़ बढ़ने का पूर्वानुमान है. प्रदेश में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं मैदानी इलाकों में चलने वाली हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. इसी के साथ धीरे-धीरे आने वाले दिनों में धुंध और कुहासा भी बढ़ने की संभावना है. चलिए जानते हैं उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में आज मौसम कैसा रहेगा
लखनऊ में आज पूरे दिन छाए रहेंगे बादल
वहीं राजधानी लखनऊ की बात करें तो आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे. लोगों को कंपा देने वाली ठंड का एहसास होगा. लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. वहीं कोहरे की वजह से सड़कों पर विजिबिलिटी कम रहेगी.
आगरा में आज मौसम रहेगा साफ
आगरा की बात करें तो यहां ठंड लोगों को ठिठुरा रही है आज न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज आगरा में बारिश की कोई संभावना नहीं है यानी मौसम साफ रहेगा. वहीं हवा की गति 9.3 किमी प्रति घंटा रहेगी.
मेरठ में आज बारिश की कोई संभावना नहीं
मेरठ में आज न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री और उच्चतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं यहां 11.1 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी. मेरठ में आज बारिश की कोई संभावना नहीं है.
11 दिसंबर से मौसम लेगा करवट
मौसम विभाग के अनुसार 11 दिसंबर तक लखनऊ समेत अधिकांश शहरों में बारिश की संभावना नहीं है. कुछ जगह बादल छाए हुए हैं. इस कारण हल्की बारिश भी हो सकती है. लखनऊ समेत कई शहरों में प्रदूषण के स्तर में भी सुधार नहीं हुआ है और इस हफ्ते इसमें सुधार की संभावना भी नहीं दिख रही है.
ये भी पढ़ें