प्रयागराज, एबीपी गंगा। संगम नगरी प्रयागराज में सर्दी का सितम बरकरार है। घने कोहरे और बर्फीली हवाएं लोगों को परेशान कर रही हैं। सूरज बादलों की ओट से बाहर नहीं आ सका है। ठंड की वजह से सड़कें भी सूनी नजर आ रही हैं। कोहरे की वजह से रेल व हवाई सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है।


ठंड की वजह से प्रयागराज में 12वीं तक के सभी स्कूल-कॉलेज 5 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। प्रयागराज में ठंड से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, प्रशासन ने न तो मौतों की पुष्टि की है और न ही इसका खंडन किया है। सर्दी ने प्रयागराज में पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ठंड से निपटने के लिए प्रशासनिक इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं।