Weather Update: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में में ठंड का कहर जारी, मेरठ में बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत
उत्तर प्रदेश के मेरठ में बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटों के दौरान ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी.
मेरठ: उत्तर प्रदेश के अधिकतर हिस्से में शीतलहर की चपेट में हैं. ठंड की वजह से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में सुबह से ही बारिश देखने को मिल रही है जिसकी वजह से ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटों के दौरान ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी.
जारी रहेगा बारिश का दौर मेरठ में भी बारिश की वजह से ठंड का प्रचंड असर देखने को मिल रहा है. बारिश को दौरान लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ठंड से बचने के लिए अलाव जलाकर बैठे हुए नजर आए साथ ही कई इलाकों में हल्का जलभराव भी देखने को मिला. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले दो से तीन दिन दिनों तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है. अनुमान है कि बारिश की वजह से ठंड और गलन बढ़ेगी. बारिश की वजह से कोहरे से राहत भी मिलेगी.
ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 6.4 डिग्री, प्रयागराज का 9 डिग्री, बहराइच का 6.0 डिग्री, बरेली का 3.7 डिग्री, मुजफ्फरनगर का न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि अभी कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. आम लोगों को हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: