लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक इलाके शीतलहर की चपेट में रहे और सभी मंडलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहा. आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर शीतलहर का प्रकोप रहा. कुछ इलाकों में गलन भरी सर्दी ने लोगों को परेशान किया.
सामान्य से नीचे रहा न्यूनतम तापमान
रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान अयोध्या मंडल में न्यूनतम तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई. वहीं, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद और आगरा मंडलों में ये सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया गया. राज्य के बाकी मंडलों में भी न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहा.
शीतलहर चलने का अनुमान
पिछले 24 घंटों के दौरान फुरसतगंज और इटावा राज्य के सबसे ठंडे स्थान रहे. दोनों ही स्थानों पर न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले 24 घंटों के दौरान भी राज्य के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: