सर्दी का सितम: वाराणसी में ठंड और कोहरे ने लोगों को किया बेहाल, देखें तस्वीरें
उत्तर प्रदेश में कोहरे और ठंड की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. वाराणसी में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई इलाके जबरदस्त शीतलहर की चपेट में हैं.
![सर्दी का सितम: वाराणसी में ठंड और कोहरे ने लोगों को किया बेहाल, देखें तस्वीरें cold wave outbreak in Uttar pradesh Thick blanket of fog engulfs Varanasi सर्दी का सितम: वाराणसी में ठंड और कोहरे ने लोगों को किया बेहाल, देखें तस्वीरें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/29151612/fog1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के कई इलाके भीषण ठंड की चपेट में हैं और गलन भरी सर्दी से जल्द राहत के आसार भी नहीं हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के तमाम इलाके प्रचंड शीतलहर की चपेट में रहे. कुछ स्थानों पर जबरदस्त गलन भरी सर्दी महसूस की गई.
शीतलहर का प्रकोप वाराणसी में भी सर्दी का सितम जारी है. काशी पूरी तरह से शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है. अनुमान है कि अगले तीन-चार दिनों तक सर्दी अपने पुराने रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है.
घने कोहरे की चादर शुक्रवार को वाराणसी में घने कोहरे की चादर देखने क मिली. ठंड ने लोगों को घरों में रहने पर मजबूर कर दिया है. ठंड की वजह से सड़कें सूनी नजर आ रही हैं. ठिठुरन भरी हवाओं की वजह स भी जनजीवन प्रभावित हुआ है. कम
मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक वाराणसी में न्यूनतम तापमान 9 ° C और अधिकतम तापमान 17 ° C तामपान रिकॉर्ड किया जा सकता है.
राहत मिलने के आसार नहीं अगले कुछ दिनों तक कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं है. प्रदेश के कुछ इलाकों में जबरदस्त शीतलहर चलने का अनुमान है. लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत का इंतजार है.
ये भी पढ़ें:
पीलीभीत में सट्टेबाजों ने शहर भर में लगाया पोस्टर, 'लगाओ सट्टा पुलिस से छुड़ाने की जिम्मेदारी हमारी'
राजपथ की परेड में शामिल हुई राम मंदिर की झांकी को भी उपद्रवियों ने नहीं बख्शा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)