एक्सप्लोरर
Advertisement
मकर संक्रांति से राम मंदिर निर्माण के लिए होगा धन संग्रह, काशी में 10 हजार कार्यकर्ता तैयार
विश्व हिंदू परिषद ने संग्रह अभियान को सफल बनाने के लिए वाराणसी को दो क्षेत्रों में बांटा है. जिसका नाम दक्षिणी और उत्तरी दिया गया है. इन दोनों क्षेत्रों में कार्यालय बनाए गए हैं.
वाराणसी: राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान की शुरुआत मकर संक्रांति से हो रही है. पूरे देश में इस अभियान को एक साथ शुरू किया जा रहा है. ऐसे में शिव की नगरी काशी में भी भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
वाराणसी में दस हजार कार्यकर्ता अभियान के लिए तैयार किए गए हैं तो वहीं 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के कूपन भी आ गए हैं. जिसके लिए वाराणसी को दो क्षेत्रों में बांटा गया है. राम मंदिर ट्रस्ट के नाम से बना ये कूपन मंदिर निर्माण में धन संग्रह के लिए बनाया गया है. ये कूपन 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक हैं, जो कि वाराणसी के विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय में पहुंच चुके हैं.
विश्व हिंदू परिषद की ओर से की जा रही तैयारी
विश्व हिंदू परिषद ने संग्रह अभियान को सफल बनाने के लिए वाराणसी को दो क्षेत्रों में बांटा है. जिसका नाम दक्षिणी और उत्तरी दिया गया है. इन दोनों क्षेत्रों में कार्यालय बनाए गए हैं, जहां से कार्यकर्ताओं की टोली शहर और ग्रामीण इलाकों में निकलेगी. मकर संक्रांति से शुरू हो रहे इस अभियान को भी दो भागों में बाट दिया गया है. जिसमें 20 लाख तक के रुपये रसीद के जरिए लिए जाएंगे, जो कि 15 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा. तो वहीं 1 फरवरी से रविदास जयंती तक कूपन के माध्यम से धन प्राप्त किए जाएंगे.
बनाई गई कार्यकर्ताओं की टोली
कूपन के माध्यम से धन संग्रह करने के लिए 10 हजार कार्यकर्ताओं में प्रत्येक वार्ड के किए 5 लोगों की टोली बनाई गई है, जिसमें हर वार्ड के प्रतिनिधि शामिल होंगे और घर-घर जाकर संपर्क करेंगे. वहीं, इस संग्रह अभियान के लिए काशी की जनता में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion