देहरादून. उत्तराखंड में तीन दिन बाद यानी 15 दिसंबर से सरकार कॉलेज और युनिवर्सिटी फिर से खोलने जा रही है. बुधवार को हुई त्रिवेंद्र कैबिनेट की बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के कॉलेज-यूनिवर्सिटी को खोले जाने के फैसले पर मुहर लगाई गई. प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कॉलेजों में कोविड-19 संबंधी नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. बता दें कि कोरोना वायरस के चलते शिक्षण संस्थान कई महीनों से बंद हैं.


छात्रों के लिए सरकार का निर्देश
कॉलेज-यूनिवर्सिटी आने वाले छात्रों के लिए सरकार ने निर्देश दिया है. त्रिवेंद्र सरकार ने कहा कि छात्रों को आरटीपीसीआर टेस्ट कराना आवश्यक होगा. इसके अलावा उनके पास परिजनों की मंजूरी की चिट्ठी होना भी जरूरी है.





बता दें कि सरकार के आदेश के बाद 2 नवंबर से 10वीं और 12हवीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों को खोला गया था. स्कूलों को खोले जाने के बाद सरकार उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने पर भी विचार कर रही थी.


ये भी पढ़ें:



लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिली धमकी, डॉयल 112 पर आया मैसेज, FIR दर्ज


पूर्वांचल के माथे से मिट रहा पिछड़ेपन का धब्बा, योगी सरकार में बदल रही तस्वीर : बेसिक शिक्षा मंत्री