Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश स्थित गाजियाबाद में नेशनल हाइवे पर बस और कार के बीच हुई टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई. बताया गया कि स्कूल बस में कोई स्टूडेंट नहीं था. वह गलत दिशा से आ रही थी. इस मामले पर ट्रैफिक अधिकारी ने भी प्रतिक्रिया दी है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई.


गाजियाबाद में  ट्रैफिक ADCP आर.के. कुशवाहा  सुबह करीब 6 बजे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर एक स्कूल बस और एक कार के बीच एक्सीडेंट हुआ है. हादसे में 6 लोगों की मौके पर मृत्यु  हो गई है, 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बस गलत लेन में आ रही थी. गलती बस चालक की है. बस ड्राइवर को पकड़ लिया गया है.


इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ के दफ्तर की ओर से ट्वीट किया गया. सीएम योगी के दफ्तर के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया- मुख्यमंत्री ने जनपद गाजियाबाद में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख जताते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.



लिखा गया कि सीएम ने दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने हेतु निर्देशित किया है.


UP News: हाईकोर्ट ने लगाई मुख्य सचिव सुधीर गर्ग को कड़ी फटकार, आदेश अनुपालन के लिए दिया 1 हफ्ते का समय


प्रतापगढ़ में भी हुआ था हादसा
इससे पहले सोमवार को यूपी के ही प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर में सोमवार दोपहर एक टैंकर की टक्कर से टेंपो सवार आठ लोगों की मौत हो गई और सात गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पुलिस ने यह जानकारी दी.


घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, यह घटना लीलापुर के मोहनगंज बाजार में हुई.


टेंपो प्रतापगढ़ की ओर से जा रहा था और टैंकर मोहनगंज की ओर से आ रहा था. तेज रफ्तार टैंकर ने टेंपो में टक्कर मार दी, जिससे आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. टैंकर में ज्वलनशील पदार्थ लीक होने लगा, जिसके बाद सड़क पर यातायात रोक दिया गया था.


सीएमओ ने जारी किया था मुआवजा
सीएम योगी ने प्रतापगढ़ की घटना पर दुःख जताया था. सीएम ने प्रतापगढ़ में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.


मुख्यमंत्री  ने मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख एवं गंभीर घायलों को ₹50 हजार की राहत राशि देने के निर्देश दिए हैं.


मुख्यमंत्री ने संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित इलाज कराए जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.