कानपुर, एबीपी गंगा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार देर रात रोडवेज बस और एसयूवी फॉर्च्यूनर में भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई। ये घटना कानपुर जिले के बिल्हौर मकनपुर थाना क्षेत्र में हुई। जानकारी के मुताबिक बस आगरा से बिहार के मुजफ्फरपुर जा रही थी। शुरुआती जानकारी के अनुसार बस चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है। घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले रविवार रात को एक्सप्रेस वे पर एक अन्य हादसे में 7 लोगों की जान गई थी। 24 घंटे के भीतर हुये इस हादसे ने एक्सप्रेस वे को मौत का एक्सप्रेस वे बना दिया है।
बिहार राज्य सड़क परिवहन निगम की वॉल्वो बस आगरा से 40 यात्रियों को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर जा रही थी। वहीं, लखनऊ से तेज रफ्तार एसयूवी कार दिल्ली की ओर जा रही थी। सोमवार देर रात करीब 12:45 बजे रोडवेज बस अचानक अनियंत्रित हो गई और दूसरी लेन पर चल रही कार को टक्कर मारते हुए रेलिंग तोड़कर पुल से नीचे जा गिरी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखचे उड़ गए। कार सवार पांच और रोडवेज के ड्राइवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। देर रात पुलिस ने बचाव अभियान चलाया और बस में फंसे यात्रियों को किसी तरह निकाला।
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि फॉर्च्यूनर कार दिल्ली निवासी सुनीता सिंह के नाम से पंजीकृत है। फॉर्च्यूनर सवार पांच व्यक्ति लखनऊ से आगरा की ओर जा रहे थे, जबकि वॉल्वो बस गाजियाबाद के कौशांबी से बिहार जा रही थी। इसी में बस यात्रियों के मुताबिक चालक को झपकी आ गई और अचानक बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी लेन पर जा पहुंची। यात्रियों ने शोर मचाया तो चालक ने बस को मोड़ा और तभी बस सामने आ रही फॉर्च्यूनर से टकरा गई। इसके बाद बस चालक भी नियंत्रण खो बैठा और बस एक्सप्रेस वे की बैरीकेडिंग तोड़ते हुए सर्विस लेन पर जा गिरी।
कार सवार चार लोगों की पहचान
कानपुर के एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि हादसे में छह लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। कार सवार चार लोगों की पहचान हो चुकी है। सनी (35), मुकेश (40), राम शंकर व सुरजीत, की मौत हो गई। वहीं, कार दिल्ली की सुनीता सिंह के नाम हैं।