Amethi Road Accident: अमेठी में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार ट्रक और पिकअप में जोरदार भिड़ंत हुई हैं. इस हादसे में पिकअप सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने पिकअप वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाया. पुलिस ने मृतक दोनों लोगों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और विधिक कार्यवाही में जुटी है. 


जानकारी के मुताबिक, यह सड़क हादसा जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर नगेशरगंज के पास हुआ है. जहां ट्रक और पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई, हादसा इतना भीषण था कि पिकअप सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि ड्राइवर और क्लीनर की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना पर मुसाफिरखाना प्रभारी विवेक सिंह स्पॉट पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. मृतकों की पहचान असगर अली पुत्र अमीरुद्दीन 40 वर्ष मजरुआ थान हरगांव सीतापुर और साजिद पुत्र अज्ञात के रूप में हुई. 


आबकारी ने 62 लीटर कच्ची शराब पकड़ी


अमेठी में आबकारी विभाग की टीम ने शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के नट का पुरवा और खैरहना गांव में छापेमारी की. नट का पुरवा से आबकारी टीम ने 62 लीटर कच्ची शराब व तीन क्विंटल लहन बरामद किया. टीम ने मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट मुकदमा दर्ज किया गया है. आबकारी टीम ने इसके बाद ईंट भट्टो और शराब के ठेकों का निरीक्षण किया. आबकारी विभाग के अधिकारियों ने लोगों को शराब से होने वाले नुकसान के बारे में बताया और शराब न पीने के लिए जागरूक किया.


ये भी पढे़ं: राम मंदिर निर्माण कार्य कब तक होगा पूरा, सामने आई जानकारी, श्रद्धालुओं के लिए होगी खास सुविधा