ABP Ganga Maha Adhiveshan Dehradun: केजरीवाल ने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत नहीं मांगा-कर्नल अजय कोठियाल
एबीपी गंगा के महाधिवेशन कार्यक्रम में आप नेता कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि, आम आदमी पार्टी हर आम शख्स की मदद करेगी. यही नहीं, उन्होंने लोकपाल बिल को रोकने का केंद्र पर आरोप लगाया.
देहरादून: एबीपी गंगा के महाधिवेशन देहरादून, कार्यक्रम में तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी बात कही. इस बीच आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड नेता कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि, हम जनता के बीच जा रहे हैं और उनकी राय ले रहे हैं. आप नेता ने कहा कि, हमारी सरकार बनने पर कोशिश रहेगी कि, हम हर आदमी की जरूरत पूरी करे.
सर्जिकल स्ट्राइक केजरीवाल ने सबूत नहीं मांगा
कर्नल कोठियाल ने भारतीय सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सवाल उठाए जाने पर कहा कि, उनके बयान को सही तरीके से पेश नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि, केजरीवाल का पूरा बयान मेरे पास है, अगर उसे सुन लेंगे तो सही बात पता लग जाएगी. कर्नल ने कहा कि, उसे किस तरह बेकार किया गया, ये सब जानते हैं. यही नहीं, उन्होंने कहा कि मैंने अपने फेसबुक पेज पर उस बयान को पूरा अनकट डाला है. आप नेता ने कहा कि, केजरीवाल ने सबूत कभी नहीं मांगा.
लोकपाल बिल को केंद्र ने लटकाया
इसके अलावा उनसे जब लोकपाल के मुद्दे पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि, ये भ्रष्टाचार रोकने के लिए लाया गया था लेकिन केंद्र सरकार इसे लटका रही है. उन्होंने कहा कि, दिल्ली में एलजी से ऊपर ये जा नहीं पा रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि, लोकपाल बिल को रोका जा रहा है.
फ्री बिजली पर दी सफाई
उत्तराखंड में फ्री बिजली देने के विषय पर कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि, बिजली हमारी मुख्य जरुरतों में से एक है और जनता का ये अधिकार है. उन्होंने कहा कि, मैं टिहरी गढ़वाल का रहने वाला हूं. वहां से बिजली पैदा की जा रही है. हम ऐसा प्लान बनाएंगे कि जनता की बिजली की मांग पूरी हो सके. उन्होंने कहा कि, हम जनता को बताएंगे कि हमारा काम देखो फिर हमें वोट देना.
आप नेता ने कहा कि उत्तराखंड में युवा जोश है. हमें युवाओं पर फोकस करना है. वे उत्तराखंड के विकास में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं.