रुद्रपुर: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता व 2022 के लिए आप पार्टी से सीएम पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल (Colonel Ajay Kothiyal) रुद्रपुर (Rudrapur) पहुंचे. जहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने आप पार्टी की सदस्यता ली. इस दौरान कर्नल कोठियाल भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) के खिलाफ जमकर बरसे. 


बीजेपी-कांग्रेस को घेरा 


आम आदमी पार्टी से आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने के बाद आज कर्नल अजय कोठियाल जिला मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचे. जहां पर आप कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान क़ई लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ली. इस दौरान कर्नल अजय कोठियाल द्वारा भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, जैसे ही आम आदमी पार्टी घोषणा करती है, वैसे ही दोनों दल आम आदमी पार्टी पर हमला शुरू कर देते हैं. 


दिल्ली की तर्ज पर होगा उत्तराखंड की विकास 


उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, दिल्ली की तर्ज पर प्रदेश में काम होंगे. बेहतर स्वास्थ्य सेवा, बेहतर शिक्षा और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दे कर प्रदेश को अग्रणीय राज्य में शामिल करना है. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि, आम आदमी पार्टी अपने एजेंडे को लेकर जनता के बीच जा रही है. उन्होंने कहा कि, प्रत्याशियों को देख परख के साथ मैदान में उतारा जाएगा. फिलहाल पार्टी का फोकस मौजूदा समय में आम लोगों के बीच जाकर पार्टी के विचारों को रखने के साथ साथ पार्टी को मजबूत कर रही है. इसके लिए पार्टी ने गढ़वाल, कुमाऊं और तराई की कमान अलग अलग सौंपी है. 


जनसभा में आप महिला कार्यकर्ता ने जमकर काटा हंगामा


आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री के चेहरा बने कर्नल अजय कोठियाल आज रुद्रपुर पहुंचे. जैसे ही वह कार्यक्रम स्थल पर पहुचे तो मंच में जगह ना मिलने के चलते एक महिला कार्यकर्ता द्वारा कार्यक्रम में ही हंगामा काटना शुरू कर दिया. रूद्रपुर बागवाला निवासी राजकुमारी यादव ने बताया कि, वह 8 सालों से आप से जुड़ी हुई है, लेकिन उनके साथ काम करने वाले कार्यकर्ताओं को मंच में सम्मान नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि, रुद्रपुर में 8 साल लग गए पार्टी की सेवा करते हुए लेकिन 8 मिनट लगेंगे पार्टी को खत्म करने में, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, भाजपा और कांग्रेस से आये लोग पार्टी को बर्बाद करने में लगे हुए हैं.



ये भी पढ़ें.


UP Election 2022: AAP ने यूपी चुनाव के लिए किया बड़ा एलान, 300 यूनिट तक घरेलू बिजली मिलेगी मुफ्त