Uttarakhand Assembly Election 2022: आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने मगलवार के दिन को महत्वपूर्ण बताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आभार जताया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा है, जिससे राज्य के प्रति उनकी जिम्मेदारियां और बढ गई हैं. उन्होंने कहा कि सीएम प्रत्याशी बनने पर उन्हें प्रदेश की जनता ने जो प्यार दिया है उसके लिए वो पूरे प्रदेश की जनता के शुक्रगुजार हैं. कल का दिन उनकी जिन्दगी में बेहद महत्वपूर्ण दिन था, जब उनको इतनी बड़ी जिम्मेदारी के साथ जनता का प्यार मिला.  


लोगों के सपने को साकार करेंगे  
कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि प्रदेश के नवनिर्माण के लिए वो पूरी तरह से संघर्ष करेंगे. कोठियाल ने कहा कि राज्य गठन से लेकर अब तक राज्य आंदोलनकारियों ने जो सपना राज्य के विकास का देखा था वो पूरा नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता का सहयोग मिला तो राज्य आंदोलनकारियों के सपने को साकार करेंगे. 


आध्यात्मिक राजधानी बनाने पर काम करेगी 'आप' 
कोठियाल ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि एक बार उन्हें मौका दें ताकि उत्तराखंड का नवनिर्माण हो सके और विकास को तेजी से बढ़ाया जा सके. अजय कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड में हिमालय लोगों को अपनी ओर खींचता है और लोग उत्तराखंड पर्यटन और आध्यात्मिक तौर पर आते भी हैं. इसके लिए आम आदमी पार्टी उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने पर काम करेगी ताकि यहां के चारों धामों को विकसित किया जा सके और प्रदेश के हर कोने का विकास हो सके. 


उत्तराखंड में लागू करेंगे दिल्ली मॉडल 
कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि इस प्रदेश में दो मुख्य सियासी दल हैं जो यहां बराबर सत्ता में काबिज रहे. लेकिन, बीजेपी से लोगों का भरोसा उठने लगा है. सब बीजेपी से नाखुश हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस में आपसी खींचतान है, जिनसे अब जनता पूरी तरह ऊब चुकी है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जो सफल मॉडल धरातल पर उतारे हैं वही सफल मॉडल सरकार बनते ही उत्तराखंड में भी लागू किए जाएंगे.



ये भी पढ़ें: 


ओलंपिक खिलाड़ियों का सम्मान करेगी यूपी सरकार, इकाना स्टेडियम में होगा भव्य कार्यक्रम


UP School: एक सितंबर से 1 से 5 और 23 अगस्त से 6 से 8 तक के छात्रों की शुरू होगी ऑफलाइन क्लासेज