Lockdown में "Balika Vadhu" की हुई वापसी, देखें इतने सालों में कितनी बदल गई है छोटी आनंदी
दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए कई चैनल अपने पुरान हिट शोज को एक बार फिर टीवी पर दिखा रहे हैं जिनमे कलर्स चैनल का सुपरहिट शो बालिका वधु का नाम जुड़ चुका है

लॉकडाउन में अपने घरों में बंद लोगों के मनोरंजन के लिए अब पुराने सीरियल्स एक बार फिर टीवी पर दिखाए जा रहे हैं।इस लिस्ट में कलर्स चैनल का सुपरहिट टीवी सीरियल बालिका वधू भी शामिल हो चुका है।
View this post on Instagram
ये टीवी शो साल 2008 से 2016 तक टीवी पर चला था। इतना ही नहीं इस शो के नाम 2000 से ज्यादा एपिसोड बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। साथ ही दर्शकों ने इस शो को भरपूर प्यार दिया था। इस सो में छोटी आंनदी का किरदार तो आपको याद ही होगा। इस शो के जरिए आनंदी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। साथ ही इस शो के एक बार फिर टेलिकास्ट होने की खबर से छोटी आनंदी उर्फ अविका गौर बेहद खुश हैं। वहीं इतने सालों में आनंदी का लुक पूरी तरह से बदल गया है। आप भी देखें अविका का लेटेस्ट लुक.
अविका गौर अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं। सीरियल बालिका वधु से लेकर अब तक अविका में काफी बदलाव आ चुका है। उस शो में अविका एकदम ट्रडिशनल अवतार में नजर आती थी लेकिन अब वो उसके बिल्कुल विपरीत काफी मार्डन हो चुकी हैं।
आपको बता दें कि 'बालिका वधू' के बाद अविका 'राजकुमार आर्यन और 'ससुराल सिमर' जैसे सीरियल्स में नजर आईं।ससुराल सिमर में उन्होंने बहुत कम उम्र में शादीशुदा महिला का किरदार निभाया था। जिसकी वजह से वो काफी चर्चा में रही थीं। फिल्हाल अविका ने अपने लुक पर काफी काम किया है साथ ही वजन भी काफी कम किया है। आज वो बेहद ग्लैमरस दिखती हैं।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

