गोरखपुर: वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरी दुनिया को बदलकर रख दिया है. इस महामारी ने भारत में भी तेजी से पांव पसार लिया है. ऐसे में सोशल डिस्‍टेंसिंग के साथ मास्‍क के प्रयोग और सेनेटाइजर के इस्‍तेमाल की अपील लगातार की जा रही है. सरकार और जिला प्रशासन इसमें कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है. गोरखपुर के जिलाधिकारी कार्यालय पर आयुष विभाग की ओर से निशुल्‍क आयुष काढ़ा पिलाने की अनोखी पहल कर वैश्विक महामारी से लोगों को बचाने की मुहिम छेड़ी गई है.


गोरखपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्‍या को देखते हुए कलेक्‍ट्रेट जिलाधिकारी कार्यालय पर आने वाले लोगों के लिए जिलाधिकारी के विजयेन्‍द्र पाण्डियन की ओर से ये पहल की गई है. कोविड हेल्‍प डेस्‍क पर आने वाले लोगों को आयुष काढ़ा निशुल्‍क पिलाने का बीड़ा उठाया है. गोरखपुर कलेक्ट्रेट परिसर में आइए और निशुल्‍क कोरोना काढ़ा न पीजिए, ऐसा हो ही नहीं सकता है. कलेक्ट्रेट परिसर में आयुष विभाग की तरफ से इस तरह की व्यवस्था की गई है.


जिलाधिकारी के विजयेन्‍द्र पाण्डियन ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. कोरोना वायरस की जद में आने वाले सरकारी विभागों के कर्मचारियों की संख्‍या बढ़ रही है. ऐसे में सरकारी विभागों में कोरोना हेल्प डेस्क के तहत आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है. कलेक्ट्रेट सभागार में बड़ी संख्या में विभिन्न कार्यों से आने वाले लोगों सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आयुष विभाग की तरफ से निशुल्क काढ़े का स्टॉल लगाया गया है.



हेल्प डेस्क पर कर्मचारी आने वाले लोगों का थर्मल स्कैनिंग करने के बाद नाम, पता और मोबाइल नंबर रजिस्‍टर में दर्ज करते हैं. इसके साथ ही लोगों में जागरूकता के मद्देनजर लाउडस्पीकर के माध्यम से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचने के संबंध में जानकारी भी दी जा रही है. जिलाधिकारी ने बताया कि कलेक्‍ट्रेट परिसर में आने वाले लोगों को काढ़ा पिलाया जा रहा है. जिससे वो कोरोना महामारी से बचे रहें.


यह भी पढ़ें:



जातिगत एनकाउंटर के आंकड़ों से यूपी में ब्राह्मण सियासत को मिली हवा, विपक्ष के हाथ आया बड़ा सियासी मुद्दा


प्रयागराज में गुस्साए हाथी का आतंक, बुजुर्ग की गई जान, तीन लोग घायल