बॉलीवुड में कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले महमूद अली को भला कौन भूल सकता है। उन्होंने अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से दशकों तक लोगों के दिलों पर राज किया है। महमूद ने अपने फिल्मी करियर में लगभग 300 फिल्मों में काम किया है। आज हम इस खास स्टोरी में महमूद की जिन्दगी के ऐसे किस्से बताने जा रहे हैं जिनसे आप शायद ही वाकिफ होंगे।
यूं तो बचपन से ही महमूद फिल्मों में रुचि लेते थे। उन्हें एक्टिंग करने का भी काफी शौक था। लेकिन घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने की वजह से छोटी उम्र से ही उन्हें अंडे और कंघी बेचने का काम करना पड़ा। उसके बाद जब वो थोड़े बड़े हुए तो उन्होंने टैक्सी चलाने का काम भी किया। लेकिन उनकी किस्मत पलटी साल 1943 में जब उन्हें फिल्म 'किस्मत' में काम करने का मौका मिला। अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने लोगों के दिलों में जगह बनानी शुरू कर दी। फिल्मों में काम करते-करते वो उस दौर की मशहूर एक्ट्रेस मीना कुमारी को टेबल टेनिस सिखाने की नौकरी भी किया करते थे। जहां उन्हें मीना कुमारी की बहन मधु से प्यार हो गया। मधु से शादी करने के लिए महमूद ने खुदकुशी तक की धमकी दे दी थी और आखिरकार दोनों की शादी हो गई।
यह भी पढ़ेंः
Helen की पहली शादी 16 साल के बाद उनके जन्मदिन के मौके पर इस वजह से टूट गई थी, फिर ऐसे हुई खान खानदान में एंट्री
उस दौर में महमूद ऐसे अकेले कॉमेडियन थे, जिनकी फोटो फिल्म के पोस्टर पर हीरो के साथ छपती थी। लोगों में महमूद को लेकर इतना क्रेज हो चुका था कि, उन्हें देखने के लए लोग सिनेमाघरों में जाने लगे थे। इस बात का अंदाजा फिल्ममेकर्स को भी लग चुका था कि, फिल्म में महमूद का होना कितना जरूरी है। इतना ही नहीं उस समय के कई हीरो महमूद से काफी जलते थे, क्योंकि हीरो से ज्यादा पैसे महमूद को मिलते थे। महमूद के बारे में ये भी मशहूर था कि वो कभी भी अपने डायलॉग्स की रिहर्सल नहीं करते थे।
वहीं अमिताभ बच्चन और महमूद की दोस्ती काफी गहरी थी। दोनों का एक किस्सा काफी मजेदार है, दरअसल महमूद और अमिताभ फिल्म 'बॉम्बे टू गोवा' की शूटिंग कर रहे थे, जिसमें सका एक गाना था 'देखा ना हाय रे सोचा ना', महमूद चाहते थे कि बिग बी गाने पर नाचें पर अमिताभ को नाचना आता ही नहीं था। अमिताभ, महमूद के सामने काफी गिड़गिड़ाए लेकिन महमूद ने उनकी बात नहीं मानी और आखिरकार अमिताभ ने गाने पर डांस किया जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।
ये भी कहा जाता है कि फिल्मों में अमिताभ की कामयाबी का काफी श्रेय महमूद को जाता है क्योंकि अमिताभ को उनके करियर के शुरुआती दिनों में महमूद ने खूब सपोर्ट किया था इतना ही नहीं अमिताभ को रहने के लिए घर भी दिया था। उन्होंने अपनी फिल्म 'बॉम्बे टू गोवा' में अमिताभ को लीड हीरो का रोल दिया, फिल्म हिट होने के बाद अमिताभ को जंजीर फिल्म का ऑफर मिला था।
यह भी पढ़ेंः
Salman Khan और Tabu के अलावा बॉलीवुड के इन 7 बढ़ती उम्र के मशहूर एक्टर्स ने भी नहीं की है अभी तक शादी
खबरों की माने तो फिल्म 'मैं सुंदर हूं' में महमूद ने एक्टर विश्वजीत के साथ काम किया था जिसके लिए विश्वजीत को 2 लाख रुपये मिले थे और महमूद को 8 लाख रुपये मिले थे। महमूद ऐसे कॉमेडियन थे जिन्हें लीड़ एक्टर से ज्याद पैसे मिला करते थे।